रेलवे की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एक और ट्रेन 10 जून से शुरु होगी, रीवा से राजकोट के लिए रवाना होगी

रेलवे की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एक और ट्रेन 10 जून से शुरु होगी, रीवा से राजकोट के लिए रवाना होगी

प्रेषित समय :15:55:29 PM / Thu, Jun 9th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. अब रेलवे की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एक और राहत भरी खबर है, अब पश्चिम मध्य रेलवे प्रबंधन द्वारा टेक्निकल पापुलर कैटेगरी का एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए एक और स्पेशल टे्रन शुरु कर रहा है, ये ट्रेन 10 जून को रीवा से रात 10.45 बजे चलकर तीसरे दिन रात 12.45 बजे के लगभग राजकोट पहुंचेगी.

रेलवे प्रबंधन सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या  02194 रीवा से राजकोट 10 जून को रीवा से रात 10.45 बजे प्रस्थान कर रात के सतना स्टेशन 11.50 बजे पहुंचकर अगले दिन मैहर स्टेशन 12.20 बजे, कटनी स्टेशन 01.25 बजे, जबलपुर स्टेशन 02.50 बजे, नरसिंहपुर स्टेशन 04. 05 बजे, गाडरवारा स्टेशन 04.38 बजे, पिपरिया स्टेशन 05.15, इटारसी 06.40 बजे, होशंगाबाद 07.18 बजे, भोपाल 08.40 बजे, संत हिरदाराम नगर 09.13 बजे, शुजालपुर 10.14 बजे, उज्जैन 12.00 बजे, नागदा 01.08 बजे, रतलाम 01.50 बजे, गोधरा 4.30 बजे, छायापुरी 05.55 बजे, आनंद 06.35 बजे, अहमदाबाद 07.50 बजे, वीरमगांव 09.28 बजे, सुरेन्द्र नगर 10.35 बजे. वीकानेर 23.35 बजे व  तीसरे दिन राजकोट 12.45 बजे पहुंचेगी. इसी तरह राजकोर्ट से गाड़ी संख्या 02193 राजकोट से रीवा परीक्षा स्पेशल ट्रेन 12 जून को रात में 11.05 बजे रवाना होकर वांकानेर स्टेशन 11.43 बजे पहुंचकर अगले दिन सुरेन्द्र नगर स्टेशन 12.51 बजे, वीरमगांव स्टेशन 01.54 बजे, अहमदाबाद स्टेशन 03.00 बजे, आनंद स्टेशन 04.29 बजे, छायापुरी स्टेशन 05.03 बजे, गोधरा स्टेशन 06.01 बजे, रतलाम स्टेशन 08.25 बजे, नागदा 09.33 बजे, उज्जैन 10.40 बजे, शुजालपुर 12.15 बजे, संत हिरदाराम नगर 01.43 बजे, भोपाल 02.10 बजे, होशंगाबाद 03.15 बजे, इटारसी स्टेशन 03.55 बजे, पिपरिया स्टेशन 05.10 बजे, गाडरवारा स्टेशन 05.43 बजे, नरसिंहपुर स्टेशन 06.18 बजे, जबलपुर स्टेशन 07.25 बजे, कटनी स्टेशन 08.50 बजे, मैहर स्टेशन 09.50 बजे, सतना स्टेशन 10.20 बजे व 11.25 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर केवल एक पृथ्वी और पर्यावरण प्रदर्शनी का पमरे जीएम ने किया उद्घाटन

दुनिया में इतिहास बनाने जा रहा है भारतीय रेलवे, समुद्र के बीच 80 KMPH की रफ्तार से चलायेगा ट्रेन

रेलवे की कंपनी राइट्स में बड़ा घोटाला जीएम, डीजीएम को सीबीआई ने किया गिरफ्तार, कई राज्यों में छापेमारी, सतना के ठेकेदार से जुड़ा मामला

सीबीआई ने रेलवे अधिकारी को ठेका दिलाने के नाम पर रिश्वत लेते पकड़़ा, दो साथी भी गिरफ्तार

रेलवे ने किये नियम सख्त, ज्यादा सामान लेकर यात्रा की तो देना होगा 6 गुना ज्यादा जुर्माना

Leave a Reply