देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में चिंताजनक वृद्धि, फिर मिले 12,781 नये केस

देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में चिंताजनक वृद्धि, फिर मिले 12,781 नये केस

प्रेषित समय :12:49:15 PM / Mon, Jun 20th, 2022

दिल्ली. देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या 12 हजार के ऊपर बनी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 12,781 नए मामले सामने आए हैं और 18 मौतें दर्ज की गईं. वहीं एक्टिव केसों की संख्या 4226 बढ़कर 76,700 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 4.32 प्रतिशत है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी की दर 2.62 प्रतिशत है.

कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या पिछले 24 घंटे में 8,537 रही. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, कोरोना को मात देने वालों में सबसे ज्यादा 3085 लोग महाराष्ट्र में रहे. इसके बाद केरल में 2204 और दिल्ली में 1104 मरीज कोरोना की चपेट से बाहर आए. देश में रिकवरी रेट 98.61 प्रतिशत है.

देश में एक्टिव केसों की संख्या कुल मामलों में 0.18 फीसदी बनी हुई है. हालांकि पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा एक्टिव केस 1161 केरल में बढ़े हैं. उसके बाद महाराष्ट्र में 918, तमिलनाडु में 449, दिल्ली में 423 सक्रिय केस दर्ज किए गए. मिजोरम इकलौता राज्य रहा, जहां एक्टिव केसों में कमी आई.

मौतों की बात करें तो कुल दर्ज 18 मौतों में से 11 मौतें वो हैं, जो केरल में पिछले दिनों हुईं लेकिन रिकॉर्ड में अब चढ़ी हैं. इसके अलावा दिल्ली में 3 और कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और पंजाब में 1-1 व्यक्ति की जान कोरोना की वजह से गई. सरकार रिकॉर्ड में अब तक कुल 5,24,873 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं.

राज्यों के हिसाब से देखें तो राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना से संक्रमित 1530 नए मरीज मिले थे और तीन की मौत की पुष्टि हुई थी. संक्रमण दर बढ़कर 8.41 फीसदी हो गई थी. यह संक्रमण दर 28 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है. दिल्ली में यह लगातार पांचवां दिन है जब कोविड के मामले 1300 से ज्यादा आए हैं. शनिवार को दिल्ली में 1534 मरीज मिले थे जबकि संक्रमण दर 7.71 प्रतिशत थी. शुक्रवार को 1797 केस मिले थे जो करीब चार महीने में एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले थे और संक्रमण दर 8.18 फीसदी थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाले नोवाक जोकोविच को यूएस ओपन में नहीं मिलेगी एंट्री

देश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेजी से इजाफा, 24 घंटें में सामने आये 12 हजार केस

दिल्ली में खतरनाक हुआ कोरोना, 1375 नए मरीज आने से मचा हड़कंप, आज इतने आए पॉजिटिव

एमपी के जबलपुर में फिर कोरोना विस्फोट, पाजिटिव मामले बढ़े

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आया उछाल, 24 घंटों के दौरान सामने आए 8582 नए केस

Leave a Reply