पल-पल इंडिया
[email protected]
सेना से सेवानिवृत्ति के बाद अग्निवीरों का क्या होगा यह तो चार साल बाद देखना है, अभी तो अग्निपथ योजना का क्या होगा?
यह बड़ा सवाल है!
लिहाजा, तमाम बीजेपी सरकारें अग्निपथ योजना को बचाने के लिए अग्निवीरों के लिए ऐलान-पर-ऐलान करती जा रही हैं?
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐलान किया- मैं घोषणा करता हूँ कि अग्निपथ योजना के तहत 4 वर्ष देश की सेवा करने के बाद वापिस आने वाले अग्निवीरों को गारंटी के साथ हरियाणा सरकार में नौकरी दी जाएगी!
इस पर प्रमुख पत्रकार श्याम मीरा सिंह ने व्यंग्यबाण चलाए- सीएमआईई के आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे अधिक बेरोज़गारी दर “हरियाणा” में है और इधर खट्टर चाचा, अग्निवीरों को भी नौकरी देने की घोषणा कर रहे हैं?
इनसे मुंह से मूंगफली नहीं टूटने में आ रही, और घोषणा अखरोट तोड़ने की कर रहे हैं!
याद रहे, अधिक बेरोजगारी वाले राज्यों में 24.6 प्रतिशत के साथ हरियाणा टाप पर है, तो 1.6 प्रतिशत के साथ सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ है?
सीएमआईई.... सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की ओर सेे जारी नए आंकड़ों के अनुसार मई माह में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर हरियाणा में 24.6 प्रतिशत, राजस्थान में 22.2 प्रतिशत, जम्मू और कश्मीर में 18.3 प्रतिशत, त्रिपुरा में 17.4 प्रतिशत, दिल्ली में 13.6 प्रतिशत, गोवा में 13.4 प्रतिशत, बिहार में 13.3 प्रतिशत, झारखंड में 13.1 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 9.6 प्रतिशत, तेलंगाना में 9.4 प्रतिशत, पंजाब में 9.2 प्रतिशत, असम में 8.2 प्रतिशत और सिक्किम में 7.5 प्रतिशत दर्ज की गई है!
जाहिर है, अग्निवीरों के लिए अच्छे जॉब के वादे भी अच्छे दिनों के दावों की तरह ही खोखले ही हैं?
https://twitter.com/ShyamMeeraSingh/status/1539081802504994816
जानलेवा बनी बारिश: असम-मेघालय में बाढ़ से 81 लोगों की मौत, दिल्ली में होगी तेज बारिश
दिल्ली से जबलपुर के लिए उड़े स्पाइसजेट की फ्लाईट की इमरजेंसी लैडिंग कराई
दिल्ली से जबलपुर के लिए उड़े स्पाइसजेट के विमान की इमरजेंसी लैडिंग
Leave a Reply