नई दिल्ली. यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स में बैठने वाले छात्रों के लिए गुड न्यूज है. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज 22 जून को सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. रिजल्ट 17 दिनों के रिकॉर्ड में घोषित किया गया है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बता दें कि यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा 5 जून, 2022 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. प्रीलिम्स में सफल होने वाले उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे, जो 16 सितंबर से आयोजित की जाएगी. सिविल सेवा परीक्षा 2022 के जरिए कुल 1011 पदों पर भर्ती होगी.
ऐसे करें चेक अपना रिजल्ट
स्टेप 1- अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- इसके बाद UPSC Prelims 2022 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब रोल नंबर और मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
स्टेप 4- अब रिजल्ट आपके सामने होगा.
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें, भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को अब यूपीएससी मेन्स परीक्षा में बैठना होगा. मेन्स परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों को डीएएफ-1 भरना होगा. डीएएफ-1 भरने का शेड्यूल बाद में अलग से बाद यूपीएससी की वेबसाइट पर जारी होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपीएससी ने निकाली प्रोग्रामर, कंप्यूटर मैनेजर और मैनेजर पदों पर वैकेंसी
यूपीएससी सीडीएस का नोटिफिकेशन जारी, इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में 339 भर्तियां
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण यूपीएससी ने टाला सिविल सर्विसेज प्री-एग्जाम
Leave a Reply