मुंबई. महाराष्ट्र में शिवसेना नेता और विधायक एकनाथ शिंदे की बगावत के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि केंद्र के एक मंत्री एनसीपी प्रमुख शरद पवार को धमकी दे रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि ये धमकी उन्हें और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी दी जा रही है. राउत के अनुसार ये चेतावनी महाविकास अघाड़ी सरकार को बचाने को लेकर है. इन आरोपों को लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार को बीजेपी का एक केंद्रीय मंत्री धमकी दे रहे हैं. मुझे और उद्धव ठाकरे को भी धमकी दी जा रही है. धमकी में कहा गया है कि अगर हम महाविकास अघाड़ी सरकार को बचाने की कोशिश करेंगे तो वो शरद पवार को घर नहीं जाने दिया जाएगा. सरकार रहेगी या जाएगी, लेकिन महाराष्ट्र शरद पवार के बारे में ऐसी भाषा को स्वीकार नहीं करता है. हमें पूरा विश्वास है कि सदन में एमवीए के पास नंबर होंगे.
वहीं भाजपा नेता रावसाहेब पाटिल दानवे ने राउत के इन दावों के सीरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि कोई केंद्रीय मंत्री धमकी नहीं दे रहा है. बीजेपी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश नहीं कर रही है. यह शिवसेना का अंदरूनी मामला है.
गौरतलब है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे की बगावत से जूझ रही शिवसेना ने अपने रुख में बड़े बदलाव का संकेत दिए हैं. पार्टी नेता संजय राउत ने कहा है कि असम में डेरा डाले हुए बागी विधायक 24 घंटे के भीतर मुंबई लौटते हैं और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ अपनी शिकायतों पर चर्चा करते हैं पार्टी महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी गठबंधन को छोडऩे पर विचार करने के लिए तैयार है
संजय राउत ने कहा कि आप कहते हैं कि आप असली शिवसैनिक हैं और पार्टी नहीं छोड़ेंगे. हम आपकी मांग पर विचार करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते आप 24 घंटे में मुंबई वापस आएं और सीएम उद्धव ठाकरे के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करें. ट्विटर और व्हाट्सऐप पर चि_ी मत लिखिए. अगर इन सभी विधायकों को लगता है कि शिवसेना को एमवीए से बाहर निकलना चाहिए, तो मुंबई वापस आने की हिम्मत दिखाएं. आप कहते हैं कि आपको सिर्फ सरकार के साथ परेशानी है और यह भी कहते हैं कि आप सच्चे शिवसैनिक हैं. आपकी मांग पर विचार किया जाएगा, लेकिन आएं और उद्धव ठाकरे से बात करें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र सरकार पर संकट से कांग्रेस में घमासान, आचार्य प्रमोद कृष्णम और जयराम रमेश में नोकझोंक
संजय राउत का ऐलान: बोले-शिवसेना एमवीए से निकलने को तैयार, बस मुंबई आकर सीएम से बात करें शिंदे
शिवसेना का बड़ा ऐक्शन: विधायक नेता पद हटाए गए एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे विधायकों के साथ सूरत के होटल में दिखे, 40 का किया दावा
बागी विधायकों का बड़ा आरोप: बोले- उद्धव ठाकरे के दरबारी सीएम तक नहीं पहुंचाते थे उनकी आवाज
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- गद्दारी ना करें शिवसैनिक, सामने आकर मांगें इस्तीफा
Leave a Reply