बिलासपुर. भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस समेत अप-डाउन की 10 ट्रेनों को आगामी 9 जुलाई तक रद्द कर दिया गया है. इन ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में रद्द किया है. ये बीते कुछ माह से निरस्त है. रेलवे ने इन्हें आगे भी निरस्त रखने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों को विभिन्न रेल मंडलों में पटरी जोडऩे व ट्रैक से जुड़े सुधार कार्यों के चलते निरस्त किया है.
ये ट्रेनें आगे भी रहेंगी निरस्त
- ट्रेन 18235/18236 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्स. 25 जून से नौ जुलाई तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी.
- ट्रेन 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से 27, 28 जून व चार, पांच जुलाई को नहीं चलेगी.
- ट्रेन 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर साप्ताहिक एक्स. भगत की कोठी स्टेशन से 30 जून व दो, सात, नौ जुलाई को को रद्द रहेगी.
- ट्रेन 20845 बिलासपुर-बीकानेर साप्ताहिक एक्स. बिलासपुर से 25, 30 जून व दो, सात, नौ को नहीं चलेगी.
- ट्रेन 20846 बीकानेर-बिलासपुर साप्ताहिक एक्स. बीकानेर स्टेशन से 28 जून व तीन, पांच, 10, 12 जुलाई को को रद्द रहेगी.
- ट्रेन 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्स. 29 जून से छह जुलाई तक व ट्रेन 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्स. 30 जून से सात जुलाई तक निरस्त रहेगी.
अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद: रेलवे ने रद्द की 742 ट्रेनें, टिकट का पूरा पैसा होगा रिफंड
अग्निपथ स्कीम आंदोलन में फंसे यात्रियों के लिए रेलवे ने 5 स्पेशल ट्रेन चलाई
भारतीय रेलवे नवाचार नीति-रेलवे के लिए स्टार्टअप का रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया शुभारंभ
Leave a Reply