अग्निपथ स्कीम आंदोलन में फंसे यात्रियों के लिए रेलवे ने 5 स्पेशल ट्रेन चलाई

अग्निपथ स्कीम आंदोलन में फंसे यात्रियों के लिए रेलवे ने 5 स्पेशल ट्रेन चलाई

प्रेषित समय :19:52:37 PM / Sun, Jun 19th, 2022

जबलपुर. अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे अन्दोलन के चलते बीच रास्ते में फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा पाँच स्पेशल ट्रेनें  चलाई जा रही है. जो कि पमरे के जबलपुर एवं भोपाल मण्डल से होकर गुजरेंगी.

यह गाडिय़ां चलेंगी

- गाड़ी संख्या 07609 पण्डित दीनदयाल उपाध्याय-पूर्णा स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.06.2022 (रविवार) को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से रात्रि 21:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना 03:40 बजे, कटनी 05:00 बजे, जबलपुर 06:30 बजे एवं इटारसी 10:35 बजे और तीसरे दिन प्रात: 03:30 बजे पूर्णा स्टेशन पहुँचेगी. गाड़ी के हाल्ट-रास्ते में यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, वरोरा, वानी, आदिलालाबाद एवं नांदेड़ स्टेशनों पर रुकेगी.  

- गाड़ी संख्या 02296 पण्डित दीनदयाल उपाध्याय-केएसआर बेंगलुरु स्टेशन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.06.2022 (रविवार) को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से रात्रि 23:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना 04:40 बजे, मैहर 05:08 बजे, कटनी 05:55 बजे, जबलपुर 07:35 बजे, नरसिंहपुर 08:48 बजे, पिपरिया 09:58 बजे, एवं इटारसी 11:40 बजे और तीसरे दिन 16:25 बजे केएसआर बेंगलुरु  स्टेशन पहुँचेगी. गाड़ी के हाल्ट-रास्ते में यह गाड़ी मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, घोराडोंगरी, बैतूल, नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्लारशाह, रामगुंडम, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, ओंगल, नेल्लौर, गुडुर, पेरमबुर, अर्कोनम, काटपड़ी, जोलारपेट्टी, कुप्पम, बांगारपेट, कृष्णराजपुरम, बैंगलौर ईस्ट एवं बैंगलौर केंट स्टेशनों पर रुकेगी.    

- गाड़ी संख्या 02742 पण्डित दीनदयाल उपाध्याय-वास्को डिगामा स्पेशल ट्रेन8 दिनांक 19.06.2022 (रविवार) को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से रात्रि 21:50 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना 03:00 बजे, कटनी 04:25 बजे, जबलपुर 05:50 बजे एवं इटारसी 09:10 बजे और तीसरे दिन 10:30 बजे वास्कोडिगामा स्टेशन पहुँचेगी. गाड़ी के हाल्ट-रास्ते में यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड, कल्याण, पनवेल, चिपलून, रत्नगिरि, सावंतवाड़ी रोड, थिविम एवं मडगांव स्टेशनों पर रुकेगी.    

- गाड़ी संख्या 02792 पण्डित दीनदयाल उपाध्याय-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दिनांक 20.06.2022 (सोमवार) को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से सुबह 06:00 बजे प्रस्थान कर सतना 13:00 बजे, कटनी 14:20 बजे, जबलपुर 15:40 बजे एवं इटारसी 19:00 बजे और दूसरे दिन 11:30 बजे सिकंदराबाद स्टेशन पहुँचेगी. गाड़ी के हाल्ट-रास्ते में यह गाड़ी वाराणसी, ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, सेवाग्राम, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेलमपल्ली, रामागुंडम एवं काजीपेट स्टेशनों पर रुकेगी.    

- गाड़ी संख्या 01034 पण्डित दीनदयाल उपाध्याय-पूना स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.06.2022 (रविवार) को पण्डित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से रात्रि 23:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन जबलपुर 07:45 बजे एवं इटारसी 11:10 बजे और तीसरे दिन 02:15 बजे पूना स्टेशन पहुँचेगी. गाड़ी के हाल्ट-रास्ते में यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भूसावल, मनमाड़ एवं अहमदनगर स्टेशनों पर रुकेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जंतर मंतर पर कांग्रेस का सत्याग्रह: अग्निपथ योजना के विरोध में तख्तियां लेकर बैठे नेता

भारतीय वायुसेना ने जारी की अग्निपथ योजना की जानकारी, अग्निवीरों को मिलेगी इतनी सुविधाएं

अभिमनोजः बिहार में अग्निपथ पर बीजेपी-जेडीयू गठबंधन! राष्ट्रपति चुनाव के बाद कुछ बड़ा होगा?

बिहार में अग्निपथ हंगामा के बीच डिप्टी सीएम समेत 12 बीजेपी नेताओं को की सुरक्षा बढ़ाई, दी वाई श्रेणी सिक्योरिटी

अग्निपथ पर बवाल से रेल यात्री बेहाल: बिहार में 19 जून को नहीं चलेगी कोई ट्रेन, 369 ट्रेनें रद्द

Leave a Reply