जबलपुर में गांव की सरकार बनाने मतदाताओं में उत्साह, 109 वर्षीय वृद्ध, 86 वर्षीय वृद्धा ने भी किया मतदान..!

जबलपुर में गांव की सरकार बनाने मतदाताओं में उत्साह, 109 वर्षीय वृद्ध, 86 वर्षीय वृद्धा ने भी किया मतदान..!

प्रेषित समय :16:28:53 PM / Sat, Jun 25th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव निर्वाचन के पहले चरण में सिहोरा, कुण्डम, सिहोरा, बरगी में aमतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया, दोपहर दो बजे तक 52 प्रतिशत के करीब मतदान हो चुका था, इस दौरान बरगी 109 वर्षीय वृद्ध व 86 वर्षीय वृद्धा अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने आज सुबह से ही कलेक्टर इलैयाराजा टी व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा लगातार भ्रमण करते रहे.

बताया गया है कि कुण्डम, पनागर, सिहोरा जनपद पंचायत में आज सुबह 7 बजे से ही मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लम्बी कतार लगी रही, पहले चरण में चारों जनपद पंचायतों में लोगों में के बीच मतदान करने भारी उत्साह रहा, जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर इलैयाराजा टी व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सुबह से ही मतदान केन्द्रों के भ्रमण पर निकल पड़े थे, उन्होने बघराजी, बैरागी सहित अन्य केन्द्रों का निरीक्षण किया, वहीं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव प्रेक्षक उपेन्द्रनाथ शर्मा ने भी बरगी बांध के डूब क्षेत्र में स्थित ग्राम कठौतिया पहुंचकर मतदान की स्थिति का जायजा लिया, दोपहर एक बजे तक 53 प्रतिशत मतदान हो चुका था, इस बात चुनाव में वृद्धजनों में मताधिकार का इस्तेमाल करने का भारी उत्साह देखने को मिला है, बरगी जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सालीवाड़ा, गौर, देवरी पटपरा, धनपुरी और रिछाई बरेला के मतदान केंद्रों में दोपहर को भी महिलाओं और युवाओं की लंबी कतारें देखी गई. ग्राम बरेला रिछाई स्थित मतदान केंद्र में 1109 वर्षीय वृद्ध भैरवनाथ व 86 वर्षीय महिला भदो बाई ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. कुण्डम जनपद के दो वार्ड के कुल दो जिला पंचायत 20 जनपद पंचायत सदस्य, 62 सरपंच व 1146 के भाग्य फैसला मतदाता कर चुके है, पनागर की जनपद में वार्ड क्रमांक 4, 5, 6 के कुल 3 जिला पंचायत सदस्य, 20 जनपद पंचायत सदस्य, 61 सरपंच व 208 पंच के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने कर दिया है, सिहोरा जनपद में वार्ड क्रमांक 14 व 15 के कुल 2 जिला पंचायत सदस्य, 22 जनपद पंचायत सदस्य, 60 सरपंच व 200 पंच की किस्मत भी मतपेटियों में कैद हो गई. बरगी में समयावधि समाप्त होने के बाद भी राजाबाबू सोनकर के मतदान केन्द्र के अंदर जाने को लेकर लोगों ने आक्रोश व्यक्त कर हंगामा किया, उन्होने भी अंदर जाने की मांग करना शुरु कर दी, वहीं दूसरी ओर बरगी विधायक संजय यादव ने भी परिवार के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में अब तेजी से पैर पसार रहा कोरोना..!

जबलपुर से साले का अपहरण कर धार में 1 हजार फीट गहराई खाई में फेंका, आरोपी जीजा व उसका दोस्त गिरफ्तार..!

होमगार्ड सैनिक से 10 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा एएसआई रंगे हाथ पकड़ा गया, जबलपुर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई

जबलपुर: माढ़ोताल में मिट्टी से भरा डंपर पलटा 3 बच्चों के साथ सरपंच प्रत्याशी दबा

एमपी में साफ हो गई महापौर पद के प्रत्याशियों की तस्वीर, जबलपुर में शिवसेना, आप के उम्मीदवार मैदान से बाहर

Leave a Reply