दिल्ली. त्रिपुरा में हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री और भाजपा नेता माणिक साहा ने टाउन बारदोवाली विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की है. ताजा जानकारी के अनुसार उन्होंने कांग्रेस के आशीष कुमार साहा को 6,104 वोट से हराया. माणिक साहा को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए उपचुनाव में जीत हासिल करना जरूरी था.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. लगातार रुझानों में बदलाव देखने को मिल रहा है. फिलहाल बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ 2500 वोटों से आगे चल रहे हैं. सपा के धर्मेंद्र यादव दूसरे तो बसपा के गुड्डू जमाली तीसरे नंबर पर है. वहीं रामपुर में 12 राउंड की गिनती के बाद सपा के असीम रजा बीजेपी के घनश्याम लोधी से 4854 वोटों से आगे चल रहे हैं.
झारखंड की मांडर सीट पर तीसरे राउंड में कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की आगे निकल गई हैं. कांग्रेस प्रत्याशी को 12053 वोट और बीजेपी की गंगोत्री कुजूर को 10905 मत मिले हैं. मांडर सीट पर कांटे की टक्कर जारी है. पहले राउंड में शिल्पी नेहा तिर्की आगे थीं, फिर दूसरे राउंड में बीजेपी आगे निकल गई. अब कांग्रेस कैंडिडेट ने फिर बढ़त बना ली है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बसपा सुप्रीमो मायावती ने की घोषणा: राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को देंगे समर्थन
राष्ट्रपति चुनाव के नामांकन से पहले पीएम मोदी ने की एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात
हाईकोर्ट से पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष को झटका, छह वर्ष के लिए चुनाव लडऩे के लिए अयोग्यता का मामला
Leave a Reply