पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हुए मतदान के बाद कुछ स्थानों पर प्रत्याशियों के जीतने की खबर देर रात ही मिल गई, लेकिन इसकी अधिकृत घोषणा अभी नहीं की गई है. जिसमें कहीं पांचवी पास पर ग्रामीणों ने अपना विश्वास जताया है तो कही पर एमए पास महिला को अपना मुखिया चुना है. कुछ मिलाकर उद्देश्य सबका एक ही है कि किसी तरह भी उनके गांव का विकास हो.
बताया गया है कि गोसलपुर के गांधीग्राम में जनमानस ने राधा चौरसिया पर अपना विश्वास जताया है, 33 वर्षीय राधा चौरसिया एमए है जिन्होने गांधीग्राम के विकास का संकल्प लिया है. इसी तरह कुण्डम के फिफरी में सुम्मत सरपंच बने है जो 12वीं तक पढ़े है, वहीं कुण्डम में अर्चना साहू व राजा इमलई में हेमराज ने जीत हासिल की है, यहां पर गांव के लोगों ने अब विकास की बागडोर इनके हाथों सौंपी है. बरगी की आमाहिनौता से कंचनबाई लोधी पर ग्रामीणों ने भरोसा जताया है वे बीएससी है, इसी तरह चौरई में मालती पटैल जैसी जुझारु महिला को अपना मुखिया बनाया है. पनागर जनपद के ग्राम पंचायत बरौदा में सरपंच रिंकी चढ़ार करीब 150 मतों से जीते, रिंकी चढ़ार केवल 8वीं पास हैं, पनागर की ग्राम घाना से पूर्व सरपंच बलीराम रजक की पत्नी सुनीता रजक ने जीत हासिल की है, उन्होने अपनी जीत को जनता को ही समर्पित की है. इसके अलावा अभी बहुत से परिणाम आना बाकी है, हालांकि पंचायत चुनाव में जीते प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा 14 जुलाई को ही होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में दो स्कूली छात्रों का दिन-दहाड़े अपहरण..!
जबलपुर में भारी वाहन ने छोटा हाथी को कुचला, चालक की फंसकर मौत
Leave a Reply