जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 22174/22173 जबलपुर-चांदाफोर्ट-जबलपुर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन की सेवा दिनांक 30.06.2022 से आगामी सूचना तक के लिये पुन: बहाल की जा रही है. नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया जाने वाले यात्रियों को ट्रेन सेवा शुरू होने से लाभ मिलेगा, जिसकी मांग पिछले काफी समय से क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा की जा रही थी.
गाड़ी संख्या 22174 जबलपुर से चांदाफोर्ट प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन दिनांक 30.06.2022 से अपने प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर से 05.45 बजे प्रस्थान कर मदनमहल 05.53 बजे, नैनपुर 08.10 बजे, बालाघाट 09.35 बजे, गोंदिया 10.15 बजे पहुँचकर 13.45 बजे चांदाफोर्ट स्टेशन पहुँचेगी.
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 22173 चांदाफोर्ट से जबलपुर प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन दिनांक 30.06.2022 से अपने प्रारम्भिक स्टेशन चांदाफोर्ट से 14.50 बजे प्रस्थान कर गोंदिया 18.15 बजे, बालाघाट 19.10 बजे, नैनपुर 20.30 बजे, मदनमहल 23.10 बजे पहुँचकर 23.35 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी.
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित चेयरकार, 04 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी, 06 द्वितीय सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 13 कोच रहेंगे.
भोपाल-बीना-भोपाल मेमू ट्रेन की सेवा बहाल
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 61633/61634 भोपाल-बीना-भोपाल मेमू ट्रेन की सेवा दिनांक 30.06.2022 से आगामी सूचना तक के लिये बहाल की जा रही है.
गाड़ी संख्या 61633 भोपाल से बीना मेमू ट्रेन प्रतिदिन दिनांक 30.06.2022 से अपने प्रारम्भिक स्टेशन भोपाल से 14.20 बजे प्रस्थान कर, सांची 14.52 बजे, विदिशा 15.04 बजे, गुलाबगंज 15:25 बजे, गंजबासौदा 15.48 बजे, मंडीबामोरा 16.18 बजे पहुँचकर 17.00 बजे बीना स्टेशन पहुँचेगी.
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 61634 बीना से भोपाल मेमू ट्रेन प्रतिदिन दिनांक 30.06.2022 से अपने प्रारम्भिक स्टेशन बीना से 11.15 बजे प्रस्थान कर मंडीबामोरा 11.32 बजे, गंजबासौदा 11.56 बजे, गुलाबगंज 12.12 बजे, विदिशा 12.30 बजे, सांची 12.42 बजे पहुँचकर 13.40 बजे भोपाल स्टेशन पहुँचेगी.
सरकार रेल किराया नहीं बढ़ाएगी, बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारियां तेज: अश्विनी वैष्णव
रेलयात्री कृपया ध्यान दें: इस रेलखंड की अप-डाउन की 12 ट्रेनें नौ जुलाई तक नहीं चलेगी
ट्रेन लेकर जा रहे लोको पायलट की अचानक तबीयत बिगडऩे से हुई मौत, मचा हड़कंप
अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद: रेलवे ने रद्द की 742 ट्रेनें, टिकट का पूरा पैसा होगा रिफंड
Leave a Reply