पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बरगी जनपद के रीमा ग्राम में मतगणना के दौरान विवाद की स्थिति निर्मित हो गई, जिसके चलते गुस्साए ग्रामीण केन्द्र के अंदर आने लगे, पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो पथराव कर दिया, जिसे देखते ही पुलिस ने लाठियां चलाते हुए ग्रामीणों को खदेड़ दिया, भगदड़ व अफरातफरी के बीच एक युवक गिरकर घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया.
बताया गया है कि मतगणना के दौरान कुछ लोगों ने मतमत्रों में हेरफे र किए जाने को लेकर हंगामा करना शुरु कर दिया, यहां तक कि भीड़ के साथ अंदर आने की कोशिश की, पुलिस अधिकारियों ने जब ग्रामीणों को रोकने की कोशिश की तो पथराव कर दिया, पथराव में पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, हालात को देखते हुए पुलिस बल ने भी हल्का लाठी चार्ज किया तो भगदड़ व अफरातफरी मच गई, भगदड़ में एक युवक गिरकर घायल हो गया, पुलिस ने जब युवक को अस्पताल भेजने के लिए कहा तो परिजनों ने मना कर दिया, इसके बाद भी पुलिस ने युवक को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया है, हालांकि युवक के शरीर पर मामूली चोटें आई थी. इधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी प्रकार क ा बल प्रयोग नहीं किया गया है, न ही कोई घायल हुआ है, एक युवक को मामूली चोट आई थी वह भी पूरी तरह से स्वस्थ है, यहां पर पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. बरगी के एक ओर पंचायत में मतदान में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरु कर दिया ग्रामीणों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए भारी पुलिस बल पहुंच गया, जिन्होने लोगों को समझाइश देी जब नहीं माने तो खदेड़ दिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में वेंटिलेटर में मना बच्चे का जन्मदिन, सोशल मीडिया में वायरल हुई फोटो
Leave a Reply