पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम कुसली नाहन देवी के पास भारी वाहन ने छोटा हाथी को टक्कर मारकर कुचल दिया, हादसे में छोटा हाथी के चालक की फंसने से मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने ग्रामीणों की मदद से चालक को बाहर निकाला है.
पुलिस के अनुसार ग्राम सरोंदा पाटन निवासी गनपत पटेल का बेटा रुपेन्द्र अपने छोटा हाथी वाहन क्रमांक एमपी 20 एलबी 2396 में पौधे लोड करके रीवा जाने के लिए निकला, रात में वह ग्राम कुसली नाहन देवी के सामने से गुजर रहा था, इस दौरान सामने से आए भारी वाहन ने टक्कर मारकर रौंद दिया, जिससे छोटा हाथी के सामने का हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं चालक रुपेन्द्र की स्टेयरिंग व सीट के बीच फंसने से मौत हो गई, हादसे को देख राह चलते लोग भी रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रुपेन्द्र को बाहर निकाला, हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी पहुंच गए, जिन्होने रुपेन्द्र को खून से लथपथ हालत में देखा तो फूट-फूटकर रोए, घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही, पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर भारी वाहन के चालक की तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर में वेंटिलेटर में मना बच्चे का जन्मदिन, सोशल मीडिया में वायरल हुई फोटो
Leave a Reply