पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान की मुश्किले कम होती नजर नहीं आ रही है, अब रज्जाक पहलवान के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की गई है, उक्त वारंट जेल में ही तामील कराया गया है.
बताया गया है कि अवैध हथियारों के मामले में गिरफ्तार किए गए हिस्ट्रशीटर रज्जाक पहलवान निवासी रिपटा नया मोहल्ला के खिलाफ हनुमानताल थाना में एक युवक ने शिकायत की थी कि रज्जाक ने अपने गुर्गो से बंदूक की नोंक पर अपहरण कराया था, इस मामले में हनुमानताल पुलिस ने रज्जाक पहलवान व उसके गुर्गो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया था, इसके बाद फिर पुलिस को शिकायत मिली तो प्रकरण दर्ज किया गया. इसके बाद रज्जाक पहलवान के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई कर जेल में वारंट तामील कराया गया है, इसके पहले भी रज्जाक पहलवान के खिलाफ स्कूल संचालन के मामले में लार्डगंज पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया है, ओमती व विजय नगर थाना में प्रकरण दर्ज है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में कोरोना से अब तक 800 की मौत, एक बार फिर बिगड़े हालात..!
जबलपुर के गांव में विकास की बागडोर इनके हाथ..!
Leave a Reply