नवरात्रि में करें गुप्त उपाय, इसे धन के लिए शुभ और असरकारी माना जाता!

नवरात्रि में करें गुप्त उपाय, इसे धन के लिए शुभ और असरकारी माना जाता!

प्रेषित समय :20:15:21 PM / Thu, Jun 30th, 2022

हमारे हिन्दू धर्म में नवरात्रि के त्यौहार का बहुत बड़ा महत्व होता है. नवरात्रि का त्यौहार पूरी तरह से माता रानी को समर्पित होता है. माता रानी की कृपा से नवरात्रि के 9 दिन रहेंगे बेहद भाग्यशाली रहेंगे खुशियों की प्राप्ति होगी. नवरात्रि के नौ दिनों में माँ दुर्गा के नौ रूपों की पुजा की जाती हैं. देवी माँ को हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से प्रसन्न करता है. शक्ति का पर्व नवरात्रि धन के विशेष उपायों के लिए भी शुभ और असरकारी माना जाता है. कुछ मंत्रों में तो मनोकामना पूर्ति की असीम शक्ति निहित है. ऐसे में जो माँ के भक्त सच्चे मन से इन नौ दिनों में माँ दुर्गा की पुजा करते हैं उनकी सारी मनोकामना देवी माँ जरूर पूरा करती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन उपायों के बारे में जो आप नवरात्रि के दौरान कर सकते हैं. आइए जानते हैं. 
 
सभी काम आपको गुप्त रखना हैं. 
नौ देवियों के नौ ध्यान मंत्र होते हैं ऐसे में आपके घर जिस भी दिन जिस माता की पूजा हो उस दिन छुपकर घर में माता के ध्यान मंत्र का कम से कम 108 बार जप कीजिए, क्योंकि ऐसा करने वाले लोगों को विशेष लाभ की प्राप्ति होती है. इसी के साथ ऐसा करने वाले व्यक्ति को मनचाहा वरदान प्राप्त मिल जाता है. 
 
कर्ज उतारने का दूसरा उपाय भी देवी से जुड़ा हुआ है. गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि के दिन यह उपाय करना है. देवी के मंदिर में 108 लाल गुलाब के फूल चढ़ाएं और सवा किलो साबुत लाल मसूर की दाल लाल कपड़े में बांधकर देवी के चरणों में भेंट करें. आटे का दीपक बनाकर उसमें घी भरकर प्रज्जवलित करें और देवी के सिद्ध मंत्र ऊं दुं दुर्गायै नम: मंत्र की एक माला जाप करें. मंत्र पूरे हो जाने के बाद दाल की पोटली को मंदिर में ही छोड़ आएं या किसी गरीब को दान दें. शीघ्र ही कर्ज उतरने लगेगा
 
नवरात्रि में देवी को इत्र अर्पित करने से धन, संपत्ति, सुख, वैभव और योग्य जीवन साथी की प्राप्ति होती है.
 
जो लोग धन लाभ पाना चाहता हैं वह शाम को माँ की पुजा कुछ खास तरीके से करे क्योंकि अगर वह ऐसा करते हैं तो उन्हें धन की प्राप्ति आसानी से हो जाती है. इसके लिए पूजन आरंभ करने से पहले आप अपने आसन के सामने 9 दिए जला ले और एक थाली में स्वास्तिक का चिन्ह बना लें और इसे भी अपने सामने रख ले. इसके बाद माँ के पूजा में फूल, रोली और कुमकुम अवश्य शामिल करे और ऐसा आप नवरात्रि के नौ दिनों तक माँ की पुजा करे. 
 
मनोकामना पूर्ति के लिए रोजाना एक घी का दिया तुलसी माता के सामने जरूर जलाएं लेकिन ध्यान रखे कि यह दिया आपको आधी रात को जलाना हैं क्योंकि इससे माँ दुर्गा आपसे खुश हो जाएंगी. 
 
नवरात्र में दान करना सबसे पुण्य का काम होता हैं और शास्त्रो में भी कहा गया हैं कि हर इंसान को दान करना चाहिए. कहते हैं नवरात्रि में किसी गरीब या फिर जरूरतमन्द व्यक्ति की सहायता करने से भी पुण्य मिलता है. 
 
नवरात्रि में रोजाना यानि नौ दिनों तक इस चौपाई ‘सब नर करहिं परस्पर प्रीति चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति’ का 108 जाप करे.  इस चौपाई का जाप आप पूजा करने के पश्चात करे, संभव हो तो अपने जीवनसाथी को भी इस चौपाई का जाप करने को कहे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुप्त नवरात्रि पर्व 30 जून से 8 जुलाई 2022 तक

नैनी जेल में 516 कैदी नवरात्रि का व्रत तो 450 रख रहे रोज़ा

तंत्र शास्त्र के अनुसार नवरात्रि में किए गए उपाय जल्दी ही शुभ फल प्रदान करते

चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू, अनुष्ठान में देवी के रूपों की साधना की जाती

डायबिटीज रोगी नवरात्रि व्रत के दौरान रखें इन बातों ध्यान

गुप्त नवरात्रि में ये उपाय करना होगा शुभ

Leave a Reply