नई दिल्ली. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान में खुले. बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 462.26 अंक यानी 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 52,727.98 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 142.60 अंक यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 15,699.25 के स्तर पर बंद हुआ.
यह रहे टॉप लूजर और गेनर
शुक्रवार के कारोबार में M&M, Hero MotoCorp, IndusInd Bank, Bajaj Finance और HUL निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Tech Mahindra, Infosys, TCS, HCL Technologies और Coal India निफ्टी के टॉप लूजर रहे.
गुरुवार को हरे निशान के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 443.19 अंक यानी 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ 52,265.72 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 143.35 अंक यानी 0.93 फीसदी चढ़कर 15,556.65 अंक पर बंद हुआ था.
लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ शेयर मार्केट, 100 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 15700 के नीचे निफ्टी
दूसरे दिन भी गिरा शेयर मार्केट, सेंसेक्स में 350 अंकों की गिरावट, निफ्टी 15674 के नीचे लुढ़का
शेयर मार्केट में ब्लैक मंडे: सेंसेक्स 1456, निफ्टी 427 अंक टूटा, आईटी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा कमजोरी
शेयर मार्केट फिर गिरा: सेंसेक्स 49 अंक फिसला, 16600 के नीचे बंद हुआ निफ्टी
शेयर मार्केट में तीन दिनों बाद गिरावट, सेंसेक्स 359 अंक गिरकर बंद, निफ्टी 16600 के नीचे आया
Leave a Reply