नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की. दोनों देशों के नेताओं के बीच यह बात फोन पर हुई. पुतिन से बात के दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन संकट पर भारत की स्थिति को दोहराया और इसका समाधान निकालने के लिए कूटनीतिक तरीके को अपनाने की बात कही. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच प्रधानमंत्री मोदी पहले भी कई बार व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात कर चुके हैं.
यूक्रेन संकट के अलावा दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार समेत अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. इसके साथ ही पुतिन के भारत यात्रा के दौरान लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन की समीक्षा भी आज की चर्चा के दौरान हुई. बता दें कि पीएम मोदी यूक्रेन संकट को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी बात कर चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी पहले ही दोनों देशों से युद्ध संकट का हल बातचीत के माध्यम से तलाशने की अपील कर चुके हैं.
अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा और फूड मार्केट पर हुई चर्चा
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान रूस से फूड सिक्योरिटी समेत कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम मोदी और पुतिन के बीच कृषि वस्तुओं, फॉर्मा प्रोडक्ट और ऊर्वरकों को लेकर चर्चा हुई. दोनों देशों ने अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा और फूड मार्केट की मौजूदा परिस्थितियों पर विचारों का आदान प्रदान किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रूस के रक्षा मंत्री और पुतिन के खास सर्गेई शोइगु को संदिग्ध हार्ट अटैक, शक के आधार पर 20 जनरल अरेस्ट
जो बाइडेन ने पुतिन पर लगाया यूक्रेन में 'नरसंहार' का आरोप
पुतिन का अमेरिका को बड़ा झटका: डॉलर में गैस व्यापार पर रोक, इन देशों को रूबल में करना होगा पेमेंट
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का व्लादिमीर पुतिन पर हमला, कहा- ये शख्स सत्ता में नहीं रह सकता
Leave a Reply