बिहार के मोतिहारी में चलती ट्रेन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

बिहार के मोतिहारी में चलती ट्रेन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

प्रेषित समय :15:46:33 PM / Sun, Jul 3rd, 2022

मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी में रविवार को एक पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग लग गई. इस दौरान ट्रेन के अंदर यात्री मौजूद थे. हादसा रक्सौल से नरकटियागंज जा रही ट्रेन में सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर हुआ. रेलवे कर्मचारियों को जैसे ही इसकी भनक लगी, तुरंत ट्रेन रोकी गई. इस दौरान यात्री भी ट्रेन से कूदकर भागने लगे.

ट्रेन के पास मौजूद कर्मचारी भी बोगियों में पहुंचे और लोगों को नीचे उतारा. इसके बाद इंजन से लगी बोगियों को अलग किया गया. अब इन बोगियों को दूसरे इंजन से जोड़कर नरकटियागंज ले जाने की तैयारी है. पैसेंजर भी पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे.

05541 पैसेंजर ट्रेन रोज सुबह 5.10 बजे रक्सौल जंक्शन से चलती है. इसी दौरान रविवार को ट्रेन जब रक्सौल के भेलाही के पुल संख्या 39 के पास पहुंची तो अचानक उसमें आग लग गई. वहां मौजूद रेलवे कर्मियों ने जब धुआं देखा तो पता लगा कि ट्रेन के इंजन में आग लगी है. हालांकि कर्मियों के सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. कर्मियों ने समय रहते ट्रेन के इंजन को बोगी से अलग कर दिया, जिसके वजह से अन्य बोगी में आग नहीं पकड़ सकी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में विस्फोट, दारोगा समेत 3 पुलिसकर्मी घायल

बिहार में कोरोना का कहर, बेउर जेल में एक साथ पॉजिटिव मिले 37 कैदी, मचा हड़कम्प

बिहार : सेहरा बांध दूल्हा बना डॉग, पूरी हुई मन्नत तो कराई शादी; बैंड-बाजे के साथ हुई हर रस्म

बिहार में गाज गिरने से 48 घंटे में 17 मौत, अगले घंटों में 5 जिलों में होगी भारी बारिश, वज्रपात की भी आशंका

अभिमनोजः बिहार में अग्निपथ पर बीजेपी-जेडीयू गठबंधन! राष्ट्रपति चुनाव के बाद कुछ बड़ा होगा?

Leave a Reply