पलपल संवाददाता, उज्जैन. एमपी के उज्जैन स्थित ग्राम खेड़ावदा में एक दिल दहलाने वाला घटनाक्रम सामने आया है, जिसमें एक 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ बलात्कार कर हत्या कर दी गई, इसके बाद लाश को एक बोरी में बंद कर उसके घर की छत पर फेंक दिया गया. आज दोपहर छात्रा की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम खेड़ावदा में 13 वर्षीय बालिका अपने नाना-नानी के घर में रहकर 9वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही है, उसके माता-पिता रतलाम में है. शनिवार सुबह दस बजे के लगभग बालिका अपने घर से अचानक गायब हो गई, काफी देर तक बच्ची घर नहीं आई तो परिजन घबरा गए, पहले तो उन्होने आसपास पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली, देर शाम परिजनों ने थाना पहुंचकर पुलिस को बालिका के लापता होने की सूचना थाना में दी. पुलिस द्वारा अपने स्तर पर बालिका की तलाश की जा रही थी, आज दोपहर के वक्त परिवार के सदस्य घर की छत पर गए तो देखा कि एक बोरी बंधी हुई रखी थी, जिसके अंदर कुछ रखा था, उन्होने खोलकर देखा तो स्तब्ध रह गए, बोरी के अंदर बालिका की अर्धनग्र लाश मिली, बालिका की लाश मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते सैकड़ों लोग एकत्र हो गए, वहीं पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, देखा तो बालिका की अर्धनग्र हालत में लाश थी, गला घोटने के निशान देखे गए, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बालिका की हालत को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसके साथ रेप करने के बाद गला घोंटकर हत्या की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति साफ हो पाएगी. परिजनों ने पुलिस अधिकारियों को पूछताछ में यह जानकारी दी कि बालिका के नाना सुबह चाय-नाश्ता करने के बाद गांव की चौपाल पर चले जाते है, नानी भी मंदिर निकल जाती है, घर में कोई नहीं रहता है, संभवत: इस बात का ही फायदा उठाकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया होगा, जो कोई करीबी हो सकता है, जिसे घर के सदस्यों के बारे में सारी जानकारी होगी कि कौन कब घर में रहता है कब नहीं रहता है.
यहां पर युवती का गैंगरेप-
इसी तरह रीवा के मऊगंज क्षेत्र मेें 20 वर्षीय युवती को मोटर साइकल सवार बदमाश घर के सामने से अपहरण कर ले गए और बारी-बारी से रेप किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने युवती को बेहोशी की हालत में घर के सामने छोड़ा और भाग निकले. युवती को घर के बाहर पड़े देख परिजन घबरा गए, उन्होने पुलिस को सूचना देते हुए अस्पताल पहुंचाया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद मामले में मोहित व अंकित मिश्रा नामक को हिरासत में लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उज्जैन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने सपत्नीक महाकाल मंदिर में दर्शन किए, सीएम भी साथ थे
उज्जैन में चलता रहा लपटों से घिरा ट्रक, जिंदा जली 13 गायें, बछड़े, तस्करी कर लाए थे मवेशी
उज्जैन महाकाल मंदिर में नई व्यवस्था: भस्म आरती में शामिल होने वाले भक्तों को मिलेगा पोहा-चाय
Leave a Reply