पूर्व जजों ने सीजेआई को लिखा पत्र- नूपुर शर्मा के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी से लांघी लक्ष्मण रेखा

पूर्व जजों ने सीजेआई को लिखा पत्र- नूपुर शर्मा के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपनी टिप्पणी से लांघी लक्ष्मण रेखा

प्रेषित समय :12:52:46 PM / Tue, Jul 5th, 2022

दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के एक जज द्वारा नूपुर शर्मा पर की गई टिप्पणी की कई पूर्व जजों ने आलोचना की है और भारत के मुख्य न्यायधीश को पत्र लिख कर इसकी शिकायत की है. केरल हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस रवींद्रन के पत्र में 15 रिटायर्ड जज, 77 रिटायर्ड नौकरशाह, 25 रिटायर्ड आर्मी अधिकारियों ने हस्ताक्षर कर उनके स्टेटमेंट का समर्थन किया है. 

गौरतलब है कि नूपुर शर्मा ने अपने खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में दर्ज सभी मामलों को एकसाथ क्लब करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. वहीं नूपुर की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाल की पीठ ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा था की उनका बयान देश भर में आग लगाने के लिए जिम्मेदार है.

इस टिप्पणी के बाद रोजाना अलग-अलग संगठन मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिख कर शिकायत कर रहे हैं. केरल हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस पीएन रवींद्रन ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिख कर कहा है कि इस टिप्पणी से सुप्रीम कोर्ट ने लक्ष्मण रेखा लांघ दी है.

उनके इस पत्र पर न्यायपालिका, नौकरशाह और सेना के 117 पूर्व अधिकारियों और जजों के दस्तखत हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के एक संगठन फोरम फॉर ह्यूमन राइट्स एंड सोशल जस्टिस ने भी मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिख कर नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी की आलोचना की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा एक बयान के चलते माहौल हुआ खराब, टीवी पर मांगे माफी

सुप्रीम कोर्ट से उद्धव सरकार को झटका, गुरूवार को ही होगा फ्लोर टेस्ट, सरकार का गिरना तय

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर संजय राउत का बयान, 11 जुलाई तक गुवाहाटी में आराम करें बागी विधायक

शिवसेना विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर को जारी किया नोटिस, सभी दस्तावेज कोर्ट में जमा करने को कहा

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जाकिया जाफरी की याचिका, गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी को मिली क्लीन चिट को दी थी चुनौती

Leave a Reply