प्रदीप द्विवेदीः जब तक शिवसेना महाराष्ट्र से बाहर नहीं आएगी, तब तक बीजेपी बैकफुट पर नहीं जाएगी?

प्रदीप द्विवेदीः जब तक शिवसेना महाराष्ट्र से बाहर नहीं आएगी, तब तक बीजेपी बैकफुट पर नहीं जाएगी?

प्रेषित समय :08:06:22 AM / Tue, Jul 5th, 2022

राजनीतिक विश्लेषण
[email protected]  

देश में बीजेपी को सबसे बड़ा और एकमात्र खतरा शिवसेना से ही है, क्यों?

इसकी वजह यह है कि पूरे देश में केवल ये दोनों दल ही हिन्दुत्व पर आधारित हैं!

नतीजा यह है कि बीजेपी पूरी ताकत लगाकर शिवसेना को तोड़ना चाहती है, ताकि कोई दल उसके वोट बैंक तक पहुंच नहीं पाए?

महाराष्ट्र की ताजा सियासी जोड़तोड़ के बाद बीजेपी काफी हद तक विधानसभा में तो अपने मकसद में सफल हो गई है, लेकिन जनता के बीच सियासी खतरा अभी भी कायम है!

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बागी गुट ने मिलकर भले ही सरकार बना ली है और एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री भी बन गए हैं, लेकिन जनता को लेकर आश्वस्त नहीं हैं, क्योंकि जनता को खरीदना संभव नहीं है?

खासकर.... बाला साहेब ठाकरे और ठाकरे परिवार के प्रति शिव सैनिकों का सम्मान और विश्वास अटूट है!

यही नहीं, हिन्दुत्व को लेकर भी शिवसेना की विश्वसनीयता ज्यादा है?

इसी के मद्देनजर शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी और शिंदे गुट पर शब्दबाण चलाते हुए कहा है कि- ये जो लोग छोड़कर गए हैं, उनका गांव में घूमना भी मुश्किल है! यही नहीं उनका तो यह भी कहना है कि- कसाब को भी इतनी सुरक्षा नहीं दी गई थी जितनी इनको दी गई, जब ये लोग मुंबई में उतरे तो लगभग आर्मी को बुला लिया था, गुवाहाटी में भी देखा होगा कि किस तरह से घेराबंदी की थी?
उनका सवाल था- आपको किस बात का डर है?

संजय राउत ने मजेदार ट्वीट किया है....

शतरंज में वजीर और ज़िन्दगी में जमीर..
अगर मर जाए तो समझो खेल खत्म..
हमारा वजीर और जमीर अभी जिंदा है..
हम बचेंगे भी और लड़ेंगे भी..
जय महाराष्ट्र!

यकीनन, शिवसेना को ठाकरे परिवार से अलग करना आसान नहीं है, परन्तु बीजेपी भी रुकने वाली नहीं है, तो.... क्या करे शिवसेना?

दरअसल, पूरे देश में मोदी सरकार की अच्छे दिनों की सियासी ठगी के कारण आम जनता ही नहीं, खास समर्थक भी नाराज हैं, किन्तु उनके पास कोई विकल्प नहीं है?

यदि शिवसेना महाराष्ट्र से बाहर विस्तार करती है, तो बीजेपी के असंतुष्ट और नाराज समर्थकों को शिवसेना के रूप में उत्साहित करने वाला विकल्प मिल सकता है?

इतना ही नहीं, यदि ऐसा होता है, तो बीजेपी के लिए भी सियासी खतरे की घंटी बजने लगेगी?

सियासी सयानों का मानना है कि यदि शिवसेना महाराष्ट्र के बाहर बीजेपी के लिए चुनौती बनती है, तो न केवल महाराष्ट्र में बीजेपी के तेवर ठंडे पड़ जाएंगे, बल्कि पूरे देश में बीजेपी बैकफुट पर होगी!

गैरों पे करम, अपनों पे सितम, क्यों? एकनाथ शिंदे पर एहसान नहीं किया है, बीजेपी ने उन्हें सियासी ढाल बनाया है!  
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1542696398126469121
https://palpalindia.com/2022/07/01/Maharashtra-Assembly-Shivsena-Eknath-Shinde-Chief-Minister-BJP-Devendra-Fadnavis-Deputy-CM-Political-news-in-hindi.html

पलपल इंडिया ने पहले ही कहा था- बीजेपी को सत्ता नहीं चाहिए! ठाकरे परिवार का एकाधिकार तोडना है?  
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1542507612096237568
https://palpalindia.com/2022/06/30/maharashtra-fadnavis-CM-eknath-shinde-Uddhav-Thackeray-BJP-breaking-monopoly-Thackeray-family-news-in-hindi.html

महाराष्ट्र में मकसद केवल सत्ता नहीं है? गांधी परिवार की तरह ठाकरे परिवार का सियासी वर्चस्व तोड़ना है!
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1540329610629353472
https://palpalindia.com/2022/06/24/maharashtra-politics-break-political-domination-of-Thackeray-family-like-Gandhi-family-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शिवसेना विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर को जारी किया नोटिस, सभी दस्तावेज कोर्ट में जमा करने को कहा

महाराष्ट्र: मेधा सोमैया मानहानि मामले में कोर्ट ने सांसद संजय राउत के खिलाफ जारी किया वारंट

एकनाथ शिंदे सरकार ने महाराष्ट्र विधानसभा में साबित किया बहुमत, धराशायी हुआ विपक्ष

महाराष्ट्र: स्पीकर नार्वेकर ने उद्धव ठाकरे को दिया झटका, एकनाथ शिंदे होंगे विधायक दल के नेता

शिंदे गुट ने पहली लड़ाई में दी एमवीए को मात, बीजेपी के नार्वेकर चुने गए महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर

महाराष्ट्रः विधानसभा में संग्राम, एकनाथ शिंदे गुट ने शिवसेना विधायक दल ऑफिस पर लगवाया ताला

महाराष्ट्र: नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर अमरावती में दवा व्यापारी की गला काटकर हत्या

Leave a Reply