पंजाब में नये मंत्रियों को बंटे विभाग, जौड़ामाजरा हेल्थ मिनिस्टर, निज्जर को लोकल गवर्नमेंट, मीत हेयर की जगह हरजोत बैंस नए शिक्षा मंत्री

पंजाब में नये मंत्रियों को बंटे विभाग, जौड़ामाजरा हेल्थ मिनिस्टर, निज्जर को लोकल गवर्नमेंट, मीत हेयर की जगह हरजोत बैंस नए शिक्षा मंत्री

प्रेषित समय :16:15:04 PM / Tue, Jul 5th, 2022

चंडीगढ़. पंजाब में नए बने मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. इनमें दूसरी बार विधायक बने अमन अरोड़ा को लोक संपर्क विभाग का मंत्री बनाया गया है. अमृतसर से डॉ. इंदरबीर निज्जर को लोकल गवर्नमेंट मंत्री बनाया गया है. हालांकि डॉक्टर होने की वजह से वह सेहत विभाग में दिलचस्पी दिखा रहे थे. समाना से विधायक चेतन सिंह जौड़ामाजरा पंजाब का हेल्थ विभाग संभालेंगे. पूर्व हेल्थ मिनिस्टर डॉ. विजय सिंगला को करप्शन केस में बर्खास्त करने के बाद यह मंत्रालय खाली पड़ा हुआ था.

फौजा सिंह को फूड प्रोसेसिंग मंत्रालय दिया गया है. अनमोल गगन मान पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय संभालेंगे. सबसे अहम यह है कि स्कूल एजुकेशन को मीत हेयर से वापस ले लिया गया है. यह विभाग अब जेल और खनन मंत्री हरजोत बैंस को सौंप दिया गया है. स्कूल एजुकेशन आम आदमी पार्टी का फोकस एरिया है.

इनको मिला यह मंत्रालय

अमन अरोड़ा- इन्फॉर्मेशन एवं पब्लिक रिलेशन, न्यू एवं रिन्युएबल एनर्जी रिसोर्सेज, हाउसिंग एवं अर्बन डेवलपमेंट.
डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर- लोकल गवर्नमेंट, पार्लियामेंट्री अफेयर्स, लैंड एवं वाटर कंजर्वेशन, प्रशासनिक सुधार.
फौजा सिंह सरारी- फ्रीडम फाइटर्स, डिफेंस सर्विस वेलफेयर, फूड प्रोसेसिंग एवं हॉर्टिकल्चर.
चेतन सिंह जौड़ामाजरा- हेल्थ एवं फैमिली वेलफेयर, मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च, इलेक्शन.
अनमोल गगन मान- पर्यटन और संस्कृति मामले, इन्वेस्टमेंट एवं प्रमोशन, लेबर और शिकायतों का निपटारा.

पंजाब सरकार में अब कुल 15 मंत्री

पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार में पहले 10 मंत्री बनाए गए थे. मुख्यमंत्री भगवंत मान को मिलाकर इनकी गिनती 11 थी. पुराने 10 मंत्रियों में से डॉ. विजय सिंगला को करप्शन केस में कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया. इसके बाद सीएम समेत 10 मंत्री रह गए. अब कल अमन अरोड़ा, डॉ. इंदरबीर निज्जर, फौजा सिंह सरारी, चेतन सिंह जौड़ामाजरा और अनमोल गगन मान को शपथ दिलाकर मंत्री बनाया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब: राज्यपाल ने 5 और मंत्रियों को दिलाई शपथ, जानिए कैबिनेट में कौन-कौन हुए शामिल

पंजाब में भगवंत मान सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार सोमवार को, ये 5 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ

पंजाब में आज से 2 महीने में 600 यूनिट बिजली मुफ्त, 31 दिसंबर से पहले के सारे बकाया बिल माफ

पंजाब विधानसभा में अग्निपथ योजना और पीयू में केंद्र के दखल के खिलाफ पारित किया गया प्रस्ताव

पंजाब विधानसभा में अग्निपथ योजना और पीयू में केंद्र के दखल के खिलाफ किया गया प्रस्ताव

Leave a Reply