अमेरिका के शिकागो में फ्रीडम डे परेड के दौरान हुई फायरिंग में 9 लोगों की मौत, कई घायल

अमेरिका के शिकागो में फ्रीडम डे परेड के दौरान हुई फायरिंग में 9 लोगों की मौत, कई घायल

प्रेषित समय :09:07:18 AM / Tue, Jul 5th, 2022

वॉशिंगटन. अमेरिका के शिकागो में स्वतंत्रता दिवस पर फ्रीडम डे परेड के दौरान हुई फायरिंग में कम से कम 9 लोगों की मौत होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार फायरिंग की इलेनॉय राज्य के उपनगर हाईलैंड पार्क में हुई. पुलिस के अनुसार हमले में 9 लोगों की मौत हुई है और कम से कम 57 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि परेड सुबह 10 बजे शुरू हुई थी, लेकिन फायरिंग होने के 10 मिनट बाद ही रोक दी गई. इसे देखने के लिए सैकड़ों लोग इक_ा हुए थे. पुलिस ने स्थानीय लोगों को घटनास्थल से दूर रहने को कहा है. अमेरिकी जनगणना के आंकड़ों के अनुसार जिस हाइलैंड पार्क में गोलीबारी की यह घटना घटी है, वहां लगभग 30,000 लोग रहते हैं. इनकी इनकम देश के बाकी लोगों की तुलना में तीन गुना ज्यादा है.

पुलिस के अनुसार एक हमलावर ने एक स्टोर की छत से अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इलाके की घेराबंदी कर हमलावर को पकड़ लिया गया. हमलावर का नाम रॉबर्ट ई क्रीमो उर्फ बॉबी है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि मैं इस निर्मम हिंसा से स्तब्ध हूं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमेरिका के मिसौरी में ट्रक से टकराने के बाद पटरी से उतरी एमट्रैक टे्रन, कई लोगों की मौत

प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका में शुरू किया नया बिजनेस

भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम का कमाल, अमेरिका को 4-1 से दी मात

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में हुई गोलीबारी में एक किशोर की मौत, कई घायल

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में हुई गोलीबारी में एक किशोर की मौत, कई घायल

Leave a Reply