नई दिल्ली. कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में अच्छी शुरुआती तेजी देखने को मिली. हालांकि, दिन का बिजनेस खत्म होते-होते मार्केट द्वारा बनाई गई बढ़त पूरी तरह खत्म हो गई. इसके साथ ही मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ.
आज के कारोबार में लगभग सभी सेक्टर्स का रुख मिला-जुला ही रहा. मेटल, आईटी, फॉर्म व एफएमसीजी समेत अन्य सभी शेयर दबाव में दिखे. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 100.42 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 53,134.35 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी -24.50 अंक यानी 0.15 फीसदी की मजबूती के साथ 15,810.85 के स्तर पर बंद हुआ.
टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी 50 पर आज के कारोबार में हिंडाल्को, पावरग्रिड, श्रीराम सीमेंट, ओएनजीसी बजाज फिनसर्व टॉप गेनर रहे. वहीं, आईटीसी, एचडीएफसी लाइफ, विप्रो, बीपीसीएल व ब्रिटानिया टॉप लूजर रहे.
सोमवार को हरे निशान के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
पिछले सत्र में यानी सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 326.84 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 52,234.77 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 83.30 अंक यानी 0.53 फीसदी की मजबूती के साथ 15,835.35 के स्तर पर बंद हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट में गिरावट, सेंसेक्स 111 अंक टूटा, निफ्टी 15752 पर, रिलायंस टॉप लूजर
शेयर मार्केट : गिरावट के साथ खुले बाजार उतार-चढ़ाव के बीच मामूली बढ़त में बंद हुए, बैंक फिसले
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 462 अंक चढ़ा, 15,700 के नीचे बंद हुआ निफ्टी
लंबे इंतजार के बाद शेयर मार्केट में मंगल, तेज उछाल के साथ सेंसेक्स 934 अंक चढ़कर बंद हुआ
लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ शेयर मार्केट, 100 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 15700 के नीचे निफ्टी
Leave a Reply