पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में नगरीय निकाय चुनाव बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे थे लेकिन शाम होते होते खालसा स्कूल रांझी स्थित मतदान केन्द्र में विवाद के हालात बन गए, जहां पर मनीष जैन नामक युवक ने रांझी तहसीलदार श्याम नंदन चंदेले के साथ धक्की मुक्की कर दी, जिससे अफरातफरी मच गई.
बताया गया है कि खालसा स्कूल रांझी स्थित मतदान केन्द्र में कतारबद्ध होकर लोग मतदान कर रहे थे, इस बीच मनीष जैन नामक युवक मतदान में बाधा उत्पन्न कर रहा था, तभी रांझी तहसीलदार श्याम नंदन चंदेले ने समझाइश देने की कोशिश की तो विवाद करने पर उतारु हो गया, यहां तक कि धक्का-मुक्की कर दी, तहसीलदार के साथ धक्का-मुक्की होते देख सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मचारी पहुंच गए थे, मनीष जैन के खिलाफ रांझी थाना में प्रकरण दर्ज कराया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मप्र निकाय चुनाव: अभी तक 50 प्रतिशत मतदान, जबलपुर में वोटिंग की रफ्तार धीमी
एमपी निकाय चुनाव: बारिश के बीच वोट डालने पहुंचे मतदाता, जबलपुर में 23 प्रतिशत मतदान
Leave a Reply