पलपल संवाददाता, एमपी. मध्यप्रदेश के नगरीय निकायों चुनाव में तीन बजे तक 55.75 प्रतिशत मतदान हुआ है, वही जबलपुर के बरेला में 68.8 प्रतिशत व पनागर 71.2 प्रतिशत मतदान, सिहोरा 64.7 व भेड़ाघाट में सर्वाधिक 80.4 प्रतिशत मतदान हुआ है, शहरी क्षेत्र में तीन बजे के बाद मतदान की रफ्तार कम रही, हालांकि करीब 49 प्रतिशत मतदान होने की खबर है.
बताया जाता है कि एमपी में तीन बजे तक की स्थिति में 55.75 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें महिला 61.21 व पुरुष 63.94 प्रतिशत रहा, वहीं अन्य 25 प्रतिशत मतदान किया है. यदि जबलपुर की बात की जाए तो पनागर, भेड़ाघाट, सिहोरा व बरेला नगर परिषद के चुनाव में महिला व पुरुष मतदाताओं ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया है, अभी तक पनागर नगर परिषद में 71.2 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें 70.7 प्रतिशत महिलाओं व 71.8 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया है, बरेला में भी 68.4 महिला व 69.2 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया है. सिहोरा 64.7 प्रतिशत मतदान किया गया है, जिसमें 63.4 महिला, 65.9 पुरुषों ने मतदान किया, भेड़ाघाट में सर्वाधिक 80.4 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या ज्यादा रही. इसी तरह शहर में नगर निगम चुनाव में अभी तक करीब 49 प्रतिशत मतदान की खबर है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा
मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता
मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने
मध्यप्रदेश में पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव जून में..!
मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट
Leave a Reply