एमपी के रतलाम की बेटी खुद के डिजाइन किए कपड़े पहनकर बनी मिसेज यूनिवर्स सेंट्रल एशिया

एमपी के रतलाम की बेटी खुद के डिजाइन किए कपड़े पहनकर बनी मिसेज यूनिवर्स सेंट्रल एशिया

प्रेषित समय :20:27:28 PM / Thu, Jul 7th, 2022

पलपल संवाददाता, रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम की बेटी डॉ दिव्या पाटीदार  ने 120 देशों को पछाड़कर मिसेज यूनिवर्स सेंट्रल एशिया 2021 का खिताब अपने नाम किया है, उन्हे मिसेज यूनिवर्स इंस्पिरेशन का भी अवार्ड मिला है, खासबात यह रही दिव्या खुद कि डिजाइन किए हुए कपड़े पहनकर इस मंजिल तक पहुंची है.

साउथ कोरिया के सियोल में 5 जुलाई को यह प्रतियोगिाता आयोजित हुई थी, इससे पहले दिव्या मिसेज इंडिया माय आइडेंटिटी-2018 व मिसेज यूरेशिया-2019 की विजेता रह चुकी है. कोरोना काल में पिता को खो चुकी दिव्या को उनकी मां ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया, इसके बाद दिव्या ने प्रतियोगिता में पहनने के लिए स्वयं के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने, इसके साथ अपने तीन वर्ष के बेटे आर्यमन को भी सम्हाला है. दिव्या कालेज के वक्त से ही सामाजिक कार्य, अभिनय, संगीत, मॉडलिंग के क्षेत्र में सक्रिय रही, वर्ष 2013 में दिव्या की शादी रतलाम में ही रहने वाले मर्चेंट नेवी आफिसर प्रयास जोशी से हो गई, इसके बाद वे ससुराल से भी मॉडलिंग व सौंदर्य प्रतियोगिताओं में भाग लेती रही, उन्हे प्रोत्साहन भी मिला. मिसेज यूनिवर्स की प्रतियोगिता वैसे तो हर वर्ष होती है लेकिन कोरोना के चलते पिछले वर्ष यह आयोजन नहीं हो पाया. शादी के बाद भी दिव्या ने अपनी शिक्षा जारी रखी उन्होने एमबीए, एमए व पीएचडी की डिग्री हासिल की, इसके बाद वर्ष 2018 में दिव्या अपने एक साल के बेटे आर्यमन को लेकर दिल्ली पहुंच गई, वहां पर मिसेज इंडिया माय आईडेंटिटी अवॉर्ड जीता. इसके बाद दिव्या को टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा मध्य प्रदेश की सबसे प्रभावशाली महिलाओं के रूप में भी सूचीबद्ध किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार मलिक की राजस्थान में हुई गैंगवार में मौत..!

मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता

मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने

मध्यप्रदेश में पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव जून में..!

Leave a Reply