पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित आगा चौक क्षेत्र में मां से बात करने को लेकर अमन साहू का अपने दोस्त शैलेन्द्र रैकवार उर्फ गोलू से विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि अमन ने शैलेन्द्र पर चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी अमन साहू की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार आगा चौक क्षेत्र में रहने वाले शैलेन्द्र रैकवार उर्फ गोलू व अमन साहू उर्फ सीवि के बीच गहरी दोस्ती रही, दोनों अक्सर साथ में ही रहते थे, जिसके चलते शैलेन्द्र का घर आना जाना रहा और वह अमन की मां से भी बातचीत करता रहा, लेकिन अमन को शैलेेन्द्र का मां से बातचीत करना पसंद नहीं था, बीती रात 12 बजे के लगभग क्षेत्र में बिजली गुल होने के कारण दोनों दोस्त घर से बाहर आ गए और मोहल्ले में ही घूम रहे थे, इस दौरान दोनों के बीच मां से बातचीत करने को लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि अमन ने चाकू निकालकर शैलेन्द्र रैकवार पर हमला कर दिया, हमले में शैलेन्द्र के सीने व पेट में गंभीर चोटें आई और वह सड़क पर चीखकर गिर गया, हमला होते देख आसपास के लोगों में भी चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर मोहल्ले के लोग भी घरों से बाहर आ गए, इस बीच खून से लथपथ शैलेन्द्र को उठाकर लाइफ मेडीसिटी अस्पताल ले गए, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दमोहनाका स्थित निजी अस्पताल ले गए, यहां से मेडिकल अस्पताल पहुंचे, मेडिकल में डाक्टरों से जांच के बाद शैलेन्द्र उर्फ गोलू रैकवार को मृत घोषित कर दिया, शैलेन्द्र रैकवार की मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, जिसने भी सुना स्तब्ध रह गया, वहीं परिजन फूट-फूटकर रोए, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावर अमन साहू की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर : मतदान के एक दिन पूर्व वाहन रैली निकालने वाले भाजयुमो के पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर
जबलपुर के युवक की मुरैना में ट्रेन से गिरने से मौत, वैष्णौ देवी दर्शन करने निकला था..!
एमपी के जबलपुर-भोपाल में फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई पर एफआईआर, काली माता को सिगरेट पीते दिखाया
Leave a Reply