पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सड़क परिवहन अधिकारी (आरटीओ) संतोष पाल व उनकी पत्नी रेखा पाल के खिलाफ ईओडब्ल्यू व लोकायुक्त की विशेष अदालत ने जांच के आदेश दिए है, आरटीओ संतोष पाल व उनकी एलडीसी पत्नी रेखा पाल के खिलाफ के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगे है, जिसपर एक परिवाद दायर किया गया था, मामले की सुनवाई करते हुए विशेष अदालत ने पति-पत्नी के खिलाफ जांच के आदेश देते हुए ईओडब्ल्यू एसपी को 11 अगस्त तक जांच रिपोर्ट पेश करने के कहा है.
जबलपुर निवासी धीरज कुकरेजा व स्वप्रिल सराफ ने एक याचिका दायर कर दोनों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया था, जिसपर अधिवक्ता मनीष मिश्रा ने विशेष न्यायालय में दलील देते हुए कि आरटीओ पर इस तरह के आरोप लगना गंभीर विषय है जिसकी जांच की जाना चाहिए, कोर्ट ने सहमति देते हुए पूरे मामले में जांच के आदेश दिए है. पिछले दिनों एक आटो चालक को धमकी देते हुए भी आरटीओ का वीडियो वायरल हुआ था जिसे लेकर आरटीओ संतोष पाल चर्चाओं में रहे, फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई, यहां तक कि आटो चालकों ने आरटीओ के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था, आरटीओ संतोष पाल का भाजपा के पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीतसिंह बब्बू से भी विवाद हो चुका है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार मलिक की राजस्थान में हुई गैंगवार में मौत..!
मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा
मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता
मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने
Leave a Reply