जन की बात (पल-पल इंडिया)
श्रीलंका की जो तस्वीर उभर कर आई है, वह साधारण चुनौती नहीं है, बल्कि सभी के लिए डरावनी चेतावनी है?
लिहाजा, भारत को भी सतर्क हो जाना चाहिए और समय रहते यहां सर्वदलीय सरकार बननी चाहिए!
इन आठ वर्षों में पीएम नरेंद्र मोदी ने कभी भी सर्वसम्मति से कोई भी फैसला नहीं किया है, हर फैसला एकतरफा फैसला हुआ है, जिनसे बीजेपी तक भी बेखबर रही है, अब इनके कुपरिणाम सामने आ रहे हैं?
क्योंकि, इस वक्त संसद में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए देशहित में समय रहते बीजेपी को ही सर्वदलीय सरकार की पहल करनी चाहिए?
बीजेपी के पास नितिन गडकरी जैसे अच्छे नेताओं की कोई कमी नहीं है, जो विषम परिस्थितियोें में बेहतर कार्य कर सकते हैं?
पीएम नरेंद्र मोदी हर मोर्चे पर नाकामयाब रहे हैं, यही वजह है कि कभी 200 रुपए पेट्रोल और 2000 रुपए गैस सिलेंडर का दम भरनेवाले अंधभक्त भी अब नजर नहीं आ रहे है?
कितने आश्चर्य की बात है कि एलपीजी कीमतों में ताजा बढ़ोतरी के बारे में लोगों के विचार एवं भावनाएं जानने के लिए सीवोटर-इंडिया ट्रैकर ने आईएएनएस की ओर से एक देशव्यापी सर्वेक्षण किया, तो सर्वे में शामिल केवल 6 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि वे सरकार से नाराज नहीं है और वे इससे अप्रभावित हैं?
उल्लेखनीय है कि बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, इसके बाद सीवोटर-इंडिया ट्रैकर ने आईएएनएस की ओर से एक देशव्यापी सर्वेक्षण किया, जिसमें बेहद चौंकानेवाला नतीजा आया है कि ज्यादातर.... 94 प्रतिशत भारतीय एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ाने के सरकार के इस फैसले से या तो बहुत नाराज हैं या नाराज हैं, केवल 6 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि वे सरकार से नाराज नहीं है और वे इससे अप्रभावित हैं?
जाहिर है, देश के अंदर जो नाराजगी बढ़ रही है, उसके कुपरिणाम कभी भी सामने आ सकते हैं!
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि समय रहते सर्वदलीय सरकार का गठन होना चाहिए जिसमें प्रधानमंत्री सबसे बड़े दल का हो और उप-प्रधानमंत्री दूसरे बड़े दल का बने?
बड़ा सवाल यह है कि क्या बीजेपी ऐसा कर पाएगी?
क्योंकि, सत्ता और संगठन, दोनों पर मोदी टीम का एकाधिकार है!
Keshav Chand Yadav @keshavyadaviyc
श्रीलंका के राष्ट्रपति झोला उठाकर जाते हुए...
जो देशहित की नहीं सोचेगा जनता उसे ऐसे ही भगाएगी?
https://twitter.com/i/status/1545777252566446081
Lokesh Sharma @_lokeshsharma
सब्र का बांध टूटने पर सैलाब ही आता है!
https://twitter.com/i/status/1545765185746776065
Surya Pratap Singh IAS Rtd. @suryapsingh_IAS
जनाक्रोश जब फूटता है तो ऐसे भागना पड़ता है,तानाशाहों को?
जान बचाते हुए, #श्रीलंका का राष्ट्रपति भागा, महल छोड़कर.. जनता ने किया कब्जा!
पेट की भूख, महंगाई, बेरोजगारी का ज्वालामुखी ऐसे फटता है?
सावधान तानाशाहों!
तानाशाहों को हमेशा भ्रम रहता है कि वे जनता को सदा सदा के लिए मूर्ख बनाकर कुर्सी पर चिपके रहेंगे...उनका अंत ऐसे ही होता है?
स्विमिंग पूल का आनंद लेते हुए,#श्रीलंका के युवा क्रांतिवीर!
https://twitter.com/i/status/1545712503472066560
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-तानाशाहों को हमेशा भ्रम रहता है कि वे जनता को सदा सदा के लिए मूर्ख बनाकर कुर्सी पर चिपके रहेंगे...उनका अंत ऐसे ही होता है।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) July 9, 2022
स्विमिंग पूल का आनंद लेते हुए,#श्रीलंका के युवा क्रांतिवीर। pic.twitter.com/a0Sn7s6u2s
श्रीलंका में राष्ट्रपति का आवास प्रदर्शनकारियों ने घेरा, तोड़फोड़ भी की, गोटबाया राजपक्षे फरार
श्रीलंका ने सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 26 रन से हराया
श्रीलंका ने अंतिम टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत दर्ज की. अंतिम 3 ओवर में 59 रन बनाए
पीएम रानिल विक्रमसिंघे, मेरा लक्ष्य श्रीलंका को बचाना है, देश में सिर्फ एक दिन का पेट्रोल भंडार
श्रीलंका की एक अदालत ने दिए पूर्व प्रधानमंत्री राजपक्षे सहित 7 की गिरफ्तारी के आदेश
Leave a Reply