जबलपुर में फरार सटोरियों की जमानत का विरोध करने वाले फरियादी को धमकी

जबलपुर में फरार सटोरियों की जमानत का विरोध करने वाले फरियादी को धमकी

प्रेषित समय :17:41:48 PM / Sun, Jul 10th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में सटोरिया दिलीप, संजय, मुरली खत्री की अग्रिम जमानत का विरोध करने वाले फरियादी मनिन्दरसिंह कंधारी को मुरली खत्री अपने साथियों के साथ न्यायालय परिसर के बाहर पहुंचकर जान से मारने की धमकी दी. मुरली खत्री द्वारा धमकी दिए जाने से घबराए मनिन्दरसिंह कंधरी ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा से शिकायत की, जिसपर ओमती पुलिस ने मुरलीधर खत्री के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.

एसपी श्री बहुगुणा से शिकायत करते हुए मनिन्दरसिंह कंधारी निवासी चिंतामन साहू कालोनी महानद्दा ने शिकायत की है कि उसकी रिपोर्ट पर थाना ओमती में अपराध क्र. २६०/२०२२ धारा ३८४, ३८६, ३८९, १२०बी भादवि का अपराध मुरलीधर खत्री के बेटे दिलीप खत्री, संजय खत्री, विवेक खत्री एंव हरीश उर्फ विक्की मनानी व अंकित पमनानी के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया है. उक्त अपराध में अग्रिम जमानत के लिए दिलीप खत्री, संजय खत्री, विवेक खत्री के द्वारा जिला न्यायालय जबलपुर में आवेदन पेश किया था, जिसपर मनिन्दर सिंह अपने अधिवक्ता निखिल तिवारी के साथ आपत्ति प्रस्तुत करने न्यायालय गया था. कोर्ट के बाहर दिलीप खत्री के पिता मुरलीधर खत्री अपने ३-४ साथियों के साथ आये और गाली गलौज कर केस वापस लेने के लिए कहा, मनिन्दर के मना करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा. यहां तक कि अधिवक्ता निखिल तिवारी को भी धमकी दी. एसपी द्वारा तत्काल ओमती थानाप्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव को कार्यवाही करने के लिए कहा, जिसपर ओमती थाना में मनिन्दर सिंह कंधारी की शिकायत पर धारा १९५-ए, २९४, ५०६, ३४ भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मुरलीधर खत्री एंव अन्य के विरूद्ध पंजीबद्ध कर मुरलीधर खत्री कि सरगर्मी से तलाश जारी है. गौरतलब है कि फरार आरोपी दिलीप उम्र ३० वर्ष, संजय ३२ वर्ष,  विवेक पिता मुरलीधर खत्री उम्र २८ वर्ष निवासी ६३४ नेपियर टाउन,  ४-विक्की उर्फ हरीश पिता तुलसीदार मनानी उम्र ३३ वर्ष निवासी ४४० नेपियर टाउन, अंकित उर्फ छुट्टू पिता इदं्रकुमार पमनानी उम्र २७ वर्ष निवासी अनूप बिहार तिलहरी की गिफ्तारी पर ४०००-४००० रुपए का नगद इनाम रखा गया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में आरटीओ संतोष पाल-पत्नी रेखा पाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला, कोर्ट ने ईओडब्ल्यू को दिए जांच के आदेश

जबलपुर के सराफा बाजार में पकड़े गए बिहार के ठग, नकली सोने का हार बेचने आए थे

जबलपुर में मां से बात करने पर दोस्त की नृशंस हत्या..!

रेलवे ने चार जोड़ी रेलगाडिय़ों की सेवाएँ की बहाल, जबलपुर-अम्बिकापुर इंटरसिटी भी हुई प्रारंभ

जबलपुर रेल मंडल में आधुनिक तकनीकी से युक्त एचएचटी से मिलेगी यात्रियों को अनेक सुविधाएं, संपर्क क्रांति से शुरुआत

Leave a Reply