पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम तिन्सी नकटमल महाराज मंदिर में पूजन-भंडारा करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर क्षेत्र के तत्वों ने उस वक्त हमला कर दिया, जब सभी लोग बैठकर भोजन कर रहे थे. बदमाशों ने वाहनों में तोडफ़ोड़ करते हुए लड़कियों को बाल पकड़कर घसीट डाला, मारपीट व हमले में 8 लोगों को चोटें आई, घटना से श्रद्धालुओं में चीख पुकार मची रही, लेकिन दहशत के कारण कोई भी व्यक्ति इन्हे बचाने के लिए नहीं आया. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्राम केदारपुर थाना किंदरई जिला सिवनी निवासी रंजीत कुशवाहा अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ ग्राम तिन्सी बरगी स्थित नकटमल महाराज के मंदिर पहुंचा, जहां पर जबलपुर से भी उनके रिश्तेदार आए थे, यहां पर बच्चा होने पर बदना चढ़ाव, भंडारा व मुन्डन कराना था, सभी लोगों ने दिन में पूजन, भंडारा क ा आयोजन किया, जिसमें कई लोग शामिल हुए, शाम 6 बजे के लगभग परिवार व रिश्तेदार बैठकर भोजन कर रहे थे, इस दौरान तिन्सी के दीपक, मुकेश, पवन, गोलू साहू, शिवम सहित अन्य बदमाश एकत्र होकर पहुंचे, जिन्होने लड़कियों को अश्लील कमेंट करना शुरु कर दिया, पहले तो परिजनों ने ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते सभी बदमाश पास आकर हरकतें करने लगें, जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने कुशवाहा परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों के साथ मारपीट करना शुरु कर दिया, यहां तक कि लाठियां निकालकर हमला कर दिया, हमला होते देख महिलाओं व लड़कियों ने बीच बचाव किया तो उनके बाल पकड़कर घसीट डाला, जिससे चीख पुकार मच गई. बदमाशों ने वाहनों में भी जमकर तोडफ़ोड़ कर दी, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. बदमाशों द्वारा मचाए गए कोहराम को देखकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, लेकिन दहशत के चलते बीच बचाव नहीं कर पाए. बदमाशों द्वारा की गई मारपीट में वीरू कुशवाहा, निकिता, श्रीमती आरजू कुशवाहा, विजय यादव, श्रीमती रेखा कुशवाहा, कुमारी रागिनी कुशवाहा, सचिन कुशवाहा, श्रीमती पूना बाई सहित अन्य लोगों के शरीर पर चोटें आई, बदमाशों द्वारा कोहराम मचाए जाने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित पहुंच गए, जिन्होने घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर हमलावरों के खिलाफ 147, 148, 294, 323, 506, 427 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में पत्नी-साले की प्रताडऩा से परेशान होकर सब-इंस्पेक्टर के भाई ने की आत्महत्या..!
जबलपुर में डिवाइडर से टकराए बाइक सवार युवक की मौत..!
जबलपुर में फरार सटोरियों की जमानत का विरोध करने वाले फरियादी को धमकी
Leave a Reply