जबलपुर में पत्नी-साले की प्रताडऩा से परेशान होकर सब-इंस्पेक्टर के भाई ने की आत्महत्या..!

जबलपुर में पत्नी-साले की प्रताडऩा से परेशान होकर सब-इंस्पेक्टर के भाई ने की आत्महत्या..!

प्रेषित समय :20:54:07 PM / Sun, Jul 10th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित कस्तूरी सिटी ग्राम रैंगवा माढ़ोताल में रहने वाले महेन्द्र तिवारी ने अपनी पत्नी शिल्पी व साले प्रवीण पाठक की प्रताडऩा से परेशान होकर आत्महत्या की है. पुलिस ने मर्ग जांच में मिले कथन व सुसाइड के आधार पर पत्नी व साले के खिलाफ आज प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

बताया गया है कि कस्तूरी सिटी ग्राम रैंगवा माढ़ोताल निवासी महेन्द्र तिवारी उम्र 39 वर्ष को पत्नी शिल्पी व साला प्रवीण तिवारी लड़ाई-झगड़ा कर मानसिक रुप से प्रताडि़त करते रहे, जिससे महेन्द्र तिवारी काफी परेशान रहे, महेन्द्र तिवारी के छोटे भाई रविन्द्र तिवारी उम्र 37 वर्ष जो नरसिंहपुर में पुलिस की विशेष शाखा में सब-इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ है, जिन्होने अपने गांव बढैयाखेड़ा पाटन में भागवत कथा का कार्यक्रम किया, जिसमें भाई महेन्द्र तिवारी  अपनी पत्नी शिल्पी व बेटे पार्थ के साथ आए थे, यहां से वे 8 जून को दो पहिया वाहन से पत्नी शिल्पी व बेटे पार्थ को लेकर अपने घर कस्तूरी सिटी चले गए, जहां पर उन्होने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, भाई महेन्द्र तिवारी द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर मिलते ही सब-इंस्पेक्टर रविन्द्र तिवारी परिजनों सहित पहुंच गए, जिन्होने भाई महेन्द्र को फांसी के फंदे पर झूलते देखा, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए थे, जिन्हे जांच के दौरान मौके से महेन्द्र द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट मिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर जांच की, जांच के दौरान परिजनों ने अपने कथनों में बताया कि महेन्द्र अपनी पत्नी शिल्पी व साले प्रवीण पाठक की प्रताडऩा से परेशान रहा. सुसाइड नोट में प्रताडऩा का जिक्र रहा. पुलिस ने मामले में आज थाना माढ़ोताल मेंं पत्नी शिल्पी तिवारी एवं साला प्रवीण पाठक निवासी साई नगर सुहागी सीओडी कालोनी अधारताल के विरूद्ध धारा 306, 34 भादवि प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में फरार सटोरियों की जमानत का विरोध करने वाले फरियादी को धमकी

जबलपुर से मुम्बई उड़ान भरने से पहले स्पाइस जेट के विमान में आई खराबी, 8 घंटे बाद भी डुमना विमानतल पर बैठे यात्री

जबलपुर में आरटीओ संतोष पाल-पत्नी रेखा पाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला, कोर्ट ने ईओडब्ल्यू को दिए जांच के आदेश

जबलपुर के सराफा बाजार में पकड़े गए बिहार के ठग, नकली सोने का हार बेचने आए थे

जबलपुर में मां से बात करने पर दोस्त की नृशंस हत्या..!

Leave a Reply