गुरू पूर्णिमा पर आयुर्वेद संहिता पूजन कार्यक्रम एवं 5 दिवसीय वैद्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

गुरू पूर्णिमा पर आयुर्वेद संहिता पूजन कार्यक्रम एवं 5 दिवसीय वैद्य प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

प्रेषित समय :20:12:28 PM / Tue, Jul 12th, 2022

भोपाल. गुरू पूर्णिमा के अवसर पर ओजस फाउंडेशन के द्वारा आयुर्वेद की प्रमुख संहिता चरक, सुश्रुत एवं अष्टांग हृदय का पूजन किया जायेगा. आयुर्वेद के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय आजस फाउंडेशन का 5 दिवसीय स्थापना कार्यक्रम महर्षि वैदिक हेल्थ सेन्टर के प्रायोजकत्व में गुरू पूर्णिमा दिनांक 13 से 17 जुलाई तक मनाया जा रहा है.इसके अंतर्गत देशभर से पधारे वाले आयुर्वेद विषेषज्ञों के मागदर्शन में जन प्रबोधन, जन संवाद तथा चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा.

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वैद्य राकेश शर्मा अध्यक्ष बोर्ड ऑफ एथिक्स एण्ड रजिस्ट्रेशन NCISM, नई दिल्ली, आचार्य निलिम्प त्रिपाठी, प्राध्यापक महर्षि महेश योगी विष्वविद्यालय, जबलपुर मुख्य रूप से आयुर्वेद की शाश्वत गुरू परम्परा पर अपने विचार रखेंगे. उद्घाटन सत्र में प्रशिक्षण एवं अनुसंधान की दृष्टि से प्रतिष्ठित संस्थाओं से MOU होंगे तथा ओजस फाउंडेषन की वेबसाईट का शुभारंभ भी होगा.

दिनांक 14 जुलाई को जन प्रबोधन कार्यक्रम के अंतर्गत Immunity for Community  पर डॉ. लोकेन्द्र दवे सुप्रसिद्ध श्वास रोग विशेषज्ञ गांधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल तथा वैद्य उमेश शुक्ला प्राधानाचार्य पंडित खुशी लाल आयुर्वेद संस्था, भोपाल तथा डॉ. शैलेश मानकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने व बढ़ाने पर अपने विचार रखेंगे.

दिनांक 15 जुलाई को जन प्रबोधन कार्यक्रम के दूसरे दिन Food Habitat  एवं Food Safety  पर सुप्रसिद्ध आहार विशेषज्ञ  डॉ. अमिता सिंह एवं Food Technologist Consultant  निधि गोडबोले अपना विषय प्रस्तुत करेंगे. आयुर्वेद आहार विज्ञान पर डॉ. दिलीप नलगे अपने विचार रखेंगे.

दिनांक 16 एवं 17 को आत्मनिर्भर वैद्य कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें वेद तथा संहिताओं में वर्णित आयुर्वेद के सिद्धांतों को प्रायोगिक रूप से व्यवहार में लाने के लिए विशेषज्ञ रोगियों का परीक्षण करते हुआ वैद्यों को प्रषिक्षण देगे. मुख्य रूप से मुम्बई के सुप्रसिद्ध नाड़ी विशेषज्ञ वैद्य विनायक तायडे, सुप्रसिद्ध पंचकर्म विशेषज्ञ, वैद्य उपाशंकर निगम, वैद्य अभिजीत सराफ नासिक, वैद्य महेश व्यास डीन ऑफ इण्डिया इंस्टीटयूट नई दिल्ली, वैद्य भारत चौरागड़े, वैद्य अनुराग राजपूत, वैद्य प्रीति चौपड़ा, वैद्य सुवर्णा सावरकर प्रशिक्षण देंगे.

17 जुलाई को समापन सत्र में मुख्य अतिथि ब्रह्मचारी गिरीश वर्मा जी कुलाधिपति महर्षि वैदिक विष्विद्यालय जबलपुर, मार्गदर्शन देंगे. ओजस फाउंडेशन के अध्यक्ष वैद्य मधूसुदन देशपाण्डे ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75 आत्मनिर्भर वैद्य बनाने का संकल्प लिया है. आयुर्वेद के स्नातक छात्रों को निदान व चिकित्सा की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के लिए समय-समय पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. सभी कार्यक्रम वैदिक हेल्थ सेंटर E-7/4 चित्रगुप्त सोसायटी, अरेरा कॉलोनी, साई बोर्ड के पास, भोपाल में संपन्न होंगे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर-भोपाल में फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई पर एफआईआर, काली माता को सिगरेट पीते दिखाया

एमपी नगरीय निकाय चुनाव: इंदौर में ईवीएम हुई खराब, भोपाल में बदल गए मतदान केंद्र, जबलपुर में दिखा उत्साह

एमपी में जमकर बरस रहा मानसून: भोपाल-नागपुर के बीच पुल के ऊपर बह रहा पानी, हाईवे बंद, 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Leave a Reply