पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सदर मेनरोड पर ज्वेलरी शॉप में संचालक के बेटे की आंख में मिर्ची झोंककर सोने के टाप्स लूटकर भागे बदमाश हिमांशु यादव को पुलिस ने चंद घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है, जिसके कब्जे से पुलिस ने लूटे गए सोने के टाप्स बरामद कर लिए है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्गा कालोनी गढ़ा निवासी कृष्णा सोनी उम्र 18 वर्ष आज सदर स्थित अपनी गोल्ड पैलेस ज्वेलर्स नामक दुकान पर बैठा रहा, दोपहर लगभग 1.40 बजे एक युवक आया और सोने के टाप्स दिखाने के लिए, कृष्ण ने सोने के टाप्स सामने रखे, जिन्हे देखते हुए उसने दो जोड़ी टाप्स फाइनल किए, इसके बाद कृष्णा हिसाब लिखने लगा, तभी युवक ने कृष्णा की आंख में लालमिर्च पावडर आंखों में झौंका और काउण्टर पर रखे 6-7 जोड़ी सोने के टाप्स कीमती लगभग 1 लाख रूपए के लेकर भाग निकला. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकालकर तलाश शुरु कर दी, मामले में संदेही हिमान्शु पिता अवधेश यादव उम्र 30 वर्ष निवासी राममंदिर के पीछे उडिय़ा मोहल्ला ओमती को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने लूट की वारदात करना स्वीकार लिया. हिमांशू यादव की निशादेही पर सोने के साढे छैं जोडी 13 नग कान के टाप्स वजनी लगभग 2 तोला कीमती लगभग 1 लाख रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त एक्सिस वाहन नम्बर एमपी 20 एसयू 0661 को बरामद कर लिया है. चंद घंटों में लूट की आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी कैंट अरविंद चौबे, एसआई गनपत मस्कोले, कन्हैया चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, राजाबाबू सोनकर, आरक्षक शक्ति सनोडिया, अंजीत सिंह, नरेन्द्र मौर्य, राम शर्मा, दिनेश बघेल, क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक अमित श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में एक बार फिर कोराना संक्रमण पसार रहा पैर, तेजी से बढ़ रहे पाजिटिव मामले
जबलपुर में निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 78.07 प्रतिशत मतदान, पाटन मेंं सर्वाधिक 81.50 प्रतिशत मतदान
छपरा-पनवेल के बीच स्पेशल ट्रेन जबलपुर, प्रयागराज होकर शुरू, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
जबलपुर सदर के ज्वेलरी शॉप में डेढ़ लाख रुपए की लूट, मिर्ची झोंककर झुमकी लेकर भागा लुटेरा
Leave a Reply