दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. शुरूआती कारोबार में मजबूत खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में कमजोरी रही है. सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की गिरावट रही तो निफ्टी भी 15950 अंकों के नीचे बंद हुआ है. आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. बैंक शेयरों पर दबाव देखने को मिला है.
निफ्टी पर पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट रही है. निफ्टी बैंक इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ है. आईटी इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत गिरावट रही. फाइनेंशियल, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 98 अंकों की गिरावट रही है और यह 53,416 के स्तर पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 28 अंक टूटकर 15939 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं.
वहीं आज रुपये में डॉलर के मुकाबले फिर कमजोरी रही. रुपया आज के कारोबार में टूटकर 79.8530 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया. यह रुपया के लिए अब तक का सबसे निचला स्तर है. लगातार चौथा दिन है जब रुपये ने रिकॉर्ड लो बनाया. वहीं रूस और यूक्रेन जंग के बाद से रुपये ने 26वीं बार रिकॉर्ड लो बनाया. रुपये की शुरूआत कुछ मजबूती के साथ हुई थी, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आ गई. आज के कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे चढ़कर 79.72 के लेवल पर खुला था.
कर्नाटक के नारियल कारोबारी ने जबलपुर के व्यापारी के लाखों रुपए हड़पे..!
एलआईसी के शेयरों ने किया निवेशकों को निराश, नहीं थम रही गिरावट, इश्यू प्राइस से 15 फीसदी गिरे
अब शेयरों की तरह खरीद-बेच सकेंगे सोना, सोमवार से शुक्रवार तक होगी ट्रेडिंग
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 767 अंक चढ़कर बंद, 18,100 के पार पहुंचा निफ्टी, आईटी शेयरों में जमकर खरीदारी
Leave a Reply