जबलपुर. उप जेल लखनादौन में ठेकेदार द्वारा किये गये बैरक निर्माण कार्य की पीडबलूडी में जमा एफडीआर को रिलीज करने के नाम पर सिवनी में पदस्थ परियोजना (प्रोजेक्ट) इंजीनियर आनंद गोल्हानी ने 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत लोकायुक्त में की गई थी. आज शुक्रवार 15 जुलाई को लोकायुक्त की टीम ने इंजीनियर को रंगे हाथों पकड़ा गया.
बताया जाता है कि एसपी लोकायुक्त जबलपुर संजय साहू को संतोष सिंह निवासी गग्राम बांकी थाना बंडोल सिवनी के द्वारा उप जेल लखनादौन में 20 बैरक के निर्माण का ठेका मिला था, जिस पर उक्त कार्य को ठेकेदार द्वारा पूर्ण किया गया. ठेकेदार संतोष सिंह ने शिकायत की कि पीडबलूडी सिवनी के प्रोजेक्ट इंजीनियर आनंद गोल्हानी उसकी विभाग में जमा एफडीआर तथा अंतिम बिल की रुकी हुई राशि रिलीज करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं, जिस पर एसपी लोकायुक्त संजय साहू ने डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास, मंजू तिकी व अन्य स्टाफ की एक टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिये. आज सुबह जबलपुर से लोकायुक्त की टीम सिवनी पहुंची और पाल पेट्र्रोल पंप के सामने जैसे ही इंजीनियर आनंद गोल्हानी ने ठेकेदार से रिश्वत की राशि ली, वैसे ही टीम ने उसे धरदबोचा. इस कार्रवाई से सिवनी में हड़कम्प है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रिश्वत लेने के आरोप में लेखापाल को 4 वर्ष की सजा
पंजाब : साढ़े 3 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में आईएएस गिरफ्तार, विजिलेंस की कार्रवाई
Leave a Reply