ईडी की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ पूरी, 25 जुलाई को फिर से बुलाया

ईडी की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ पूरी, 25 जुलाई को फिर से बुलाया

प्रेषित समय :17:53:51 PM / Thu, Jul 21st, 2022

दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से लगभग दो घंटे ईडी की पूछताछ के बाद इंटेरोगेशन का पहला दिन पूरा हो गया है. स्वास्थ्य कारणों के चलते उनसे आज दोबारा पूछताछ नहीं की जाएगी. बताया जा रहा है कि 25 जुलाई को उनसे दोबारा पूछताछ हो सकती है. फिलहाल ईडी ने कोई नया समन जारी नहीं किया है. वहीं पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर उग्र प्रदर्शन किया. मल्लिकार्जुन खडग़े, शशि थरूर सहित कांग्रेस के 75 सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया.

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए सुबह के वक्त ईडी के दफ्तर पहुंची थी. उनके साथ उनकी बेटी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी पहुंची थी. सोनिया गांधी अपने साथ दवाएं लेकर गई थीं. पूछताछ के दौरान प्रियंका और सोनिया गांधी एक ही कमरे में मौजूद थीं.

सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी से पूछताछ की कमान महिला अफसर मोनिका शर्मा को सौंपी गई है. वह ईडी में अडिशनल डायरेक्टर के पद पर हैं. 75 वर्षीय सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को देखते हुए दफ्तर में एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई थी. सोनिया गांधी के स्वास्थ्य कारणों के चलते प्रियंका गांधी को भी दफ्तर में रहने की इजाजत दी गई थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए सोनिया गांधी पहुंचीं ईडी के दफ्तर, राहुल और प्रियंका भी साथ

अवैध फोन टैपिंग के मामले में NSE की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण को ईडी ने किया गिरफ्तार

फेमस रेसलर खली ने आईडी मांगने पर टोलकर्मी को थप्पड़ मारा, मचा बवाल, पुलिस ने निकाला

मद्रास हाईकोर्ट का एआईडीएमके की आम परिषद की बैठक पर रोक लगाने से इंकार, पनीरसेल्वम की याचिका खारिज

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों के घर ईडी की छापेमारी में मिले 5.32 करोड़ रुपये

कर चोरी के खुफिया इनपुट के बाद स्मार्टफोन कंपनी वीवो के 40 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

मुख्यमंत्री बघेल का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- महाराष्ट्र में अब ईडी-सीबीआई के छापे नहीं पड़ेंगे

Leave a Reply