कोटा. हिन्द मजदूर सभा से संलग्न राजस्थान आंगनवाड़ी महिला कर्मचारी संघ की आशा सहयोगिनियों की अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन यूनियन कार्यालय में किया गया. प्रदेशाध्यक्ष शाहिदा खान ने बताया कि राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ की अति महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हिन्द मजदूर सभा वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के कार्यालय में किया गया. इस बैठक के मुख्य अतिथि हिन्द मजदूर सभा राजस्थान प्रदेश के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव व राष्ट्रीय सचिव सुश्री चम्पा वर्मा थे.
बैठक में आशा सहयोगिनी का मार्च 2022 से जुलाई 2022 पांच महीनों से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे समस्त आशा सहयोगिनी का कार्य करने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. आशा सहयोगिनी गरीब तबके की महिलायें होती हैं, मानदेय नहीं मिलने से उनको अपना परिवार व कार्य करने में परेशानी हो रही है. कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी आज तक भुगतान नहीं किया गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि 8 दिनों के अन्दर मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो समस्त आशा सहयोगिनी उग्र आन्दोलन करेगी. इसी प्रकार आशा सहयोगिनी का आशा सॉफ्ट हर माह की 5 तारीख तक खुलना चाहिये, जिससे समय से कार्य हो सके और भुगतान मिल सकें.
नई कार्यकारिणी में इन्हें मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
इस मौके पर आशा सहयोगिनी की नई कमेटी का भी गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष शकुन्तला गुप्ता, सचिव कंवलजीत मीणा, कोषाध्यक्ष रेणु सक्सेना को बनाया गया. इसी प्रकार संगठन मंत्री निर्मला, उपाध्यक्ष अरूणा जोशी, प्रचार मंत्री राधा हाड़ा, सहायक सचिव शैरिन, दादाबाड़ी सेक्टर से संगठनमंत्री मधुकांता, सहायक सचिव अनुराधा, उपाध्यक्ष ममता कंवर, संगठन मंत्री संजू वेष्णव, नयापुरा सेक्टर से कंवलजीत, हेमा चौधरी, रिहाना, मंजू, रामपुरा सेक्टर से निर्मला, अरूणा जोशी, शैरिन, राधाहाड़ा, सकतपुरा सेक्टर से रूपकला, रेखा गोस्वामी, सुमित्रा गोचर, अल्का मेघवाल, ममता शर्मा, विज्ञान नगर सेक्टर से शकुन्तला, मधुबाला, पुष्पा पारेता, सुनिता गौड़, छावनी सेक्टर से गीता, मंजू चौहान, भुवनेश्वरी, गीता, को नई कार्यकारिणी में चुना गया. नई कार्यकारिणी के गठन में हिन्द मजदूर सभा राजस्थान प्रदेश के महामंत्री मुकेश गालव व राष्ट्रीय सचिव सुश्री चम्पा वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहीं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-द्रौपदी मुर्मू के लिए जमकर क्रॉस वोटिंग, राजस्थान से असम तक विपक्ष में टूट
पाकिस्तान से सीमा पार कर नुपुर शर्मा की हत्या करने आया युवक राजस्थान में धराया, पूछताछ जारी
राजस्थान : कन्हैयालाल के दोनों बेटों को मिली सरकारी नौकरी, इन पदों पर करेंगे काम
Leave a Reply