दिल्ली. केरल के बाद अब दिल्ली में भी अब खतरनाक मंकीपॉक्स बीमारी ने दस्तक दे दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एक बीमार शख्स को भर्ती कराया गया है. इस व्यक्ति की उम्र 31 साल है और इसकी विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है. बुखार और शरीर में छाले दिखने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
देश में मंकीपॉक्स वायरस के संक्रमण का अब तक सामने आया यह चौथा मामला है. हालांकि यह पहला केस है, जिसमें संक्रमित व्यक्ति की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इससे पहले के सभी तीनों मामले में संक्रमित लोग हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे थे. वहीं केरल के कन्नूर में 14 जुलाई को मंकीपॉक्स संक्रमण का पहला केस सामने आया था. इसके बाद 22 जुलाई तक कुल तीन मामले सामने आ गए. इनमें से दो लोग यूएई से लौटे थे, जबकि एक व्यक्ति थाईलैंड से आया था.
गौरतलब है कि मंकीपॉक्स वायरस दुनिया के 70 देशों में फैल चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस के इतने तेज प्रसार को एक असाधारण हालात करार देते हुए शनिवार को इसे लेकर वैश्विक आपात स्थिति घोषित किया है. डब्ल्यूएचओ की यह घोषणा इस रोग के उपचार के लिए निवेश में तेजी ला सकती है और इसने इस रोग का टीका विकसित करने की जरूरत को रेखांकित किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक इमारत की दो मंजिल ढहने से एक व्यक्ति की मौत, तीन लोग घायल
गोएयर के 2 विमानों में आई अचानक खराबी, बीच रास्ते से वापस दिल्ली लौटे, जांच जारी
सुप्रीम कोर्ट का आदेश: दिल्ली हाईकोर्ट में होगी अग्निपथ योजना के खिलाफ सभी याचिकाओं की सुनवाई
दिल्ली से बिहार लाकर शराब की तस्करी करते थे इनकम टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर, गिरफ्तार
Leave a Reply