बम भोले के जयघोष के साथ संस्कारधानी में निकली एमपी की सबसे बड़ी संस्कार कांवड़ यात्रा

बम भोले के जयघोष के साथ संस्कारधानी में निकली एमपी की सबसे बड़ी संस्कार कांवड़ यात्रा

प्रेषित समय :12:42:27 PM / Mon, Jul 25th, 2022

जबलपुर. जबलपुर में मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा पूरी भव्यता के साथ निकाली गई. लाखों की संख्या में कांवडिय़े सुबह मां नर्मदा के तट ग्वारीघाट पहुंचे और कांवड़ में जल लेकर 35 किलोमीटर दूर लंबी कांवड़ यात्रा के लिए बम भोले के जयकारों के साथ निकल पड़े. गौरतलब है कि संस्कारधानी में निकलने वाली प्रदेश की सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुकी है.

जबलपुर में संस्कार कावड़ यात्रा सुबह 7 बजे से गौरी घाट से प्रारंभ हो गई यात्रा के दौरान हजारों कावडि़ए शहर के विभिन्न मार्गों से होकर कैलाश धाम माता मार्ग पहुंच रहे हैं. जहां स्थित शिवलिंग का नर्मदा जल से अभिषेक किया जा रहा है. कावड़ यात्रा को लेकर शहर में विभिन्न स्थानों पर 200 से अधिक स्वागत मंच बनाए गए हैं. जहां पर ढोल नगाड़ों के साथ कावडिय़ों का स्वागत किया जा रहा है. कावडिय़ा कावड़ के एक पात्र में नर्मदा जल तो वही दूसरे पात्र में पौधा लेकर चल रहे हैं. कोरोना के 2 वर्ष बाद यात्रा का आयोजन इतनी बड़ी संख्या में किया जा रहा है। इसके पहले संस्कार कांवड़ यात्रा को गोल्डन वल्र्ड ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है.

कावड़ यात्रा में पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया जा रहा है. जिसमें समर्थ भैया जी सरकार और रामू दादा भी शामिल है. कावड़ यात्रा को लेकर संस्कारधानीवासी के हजारों की संख्या में पहुंचे कावड़िए शिव जय घोष के साथ आगे बढ़ गए हैं. वहीं कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट है. शहर के कुछ मुख्य मार्गों का यातायात डायवर्ट भी किया गया है. तो कुछ मार्गों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में शराब दुकान बंद कराने महिलाओं ने बारिश में किया प्रदर्शन

जबलपुर में युवती की गोली मारकर हत्या, कार में मिली लाश, फर्जी पत्रकार गैंग के सदस्य की तलाश

जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पंचायत समन्वयक अधिकारी ने फेंके रिश्वत के रुपए, निर्माण कार्यो के बिल पास करने ले रहा था 15 हजार रुपए

एमपी में जबलपुर में लेफ्टिनेंट कर्नल के घर से सोने के हीरे जडि़त आभूषण, पिस्टल, कारतूस चोरी, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़े ही पंचायत समन्वयक अधिकारी ने फेंके रिश्वत के रुपए, निर्माण कार्यो के बिल पास करने ले रहा था 15 हजार रुपए

Leave a Reply