जबलपुर में बाईक सवार दो डाक्टरों पर प्राणघातक हमला, घायल हालत में मोटर साइकल सवार चलाते हुए अस्पताल पहुंचे

जबलपुर में बाईक सवार दो डाक्टरों पर प्राणघातक हमला, घायल हालत में मोटर साइकल सवार चलाते हुए अस्पताल पहुंचे

प्रेषित समय :17:49:51 PM / Mon, Jul 25th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित पनागर रोड पर दो डाक्टरों पर उस वक्त हमला कर दिया गया, जब वे मोटर साइकल से अपने घर आ रहे थे, हमले में दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, हमले में घायल दोनों डाक्टरों किसी तरह मोटर साइकल चलाते हुए पनागर के शासकीय अस्पताल पहुंचे, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है, पुलिस ने घायलों से पूछताछ के बाद हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.  

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हृद्य नगर गोसलपुर निवासी राजेश चौधरी उम्र 46 वर्ष प्राइवेट डाक्टरी करते है, उनके साथ ही धर्मेन्द्र रजक भी साथ में डाक्टरी करता है. दोनों क्लीनिक बंद करके अपने घर जाने के लिए मोटर साइकल से निकले, जब वे पनागर के रैपुरा से आगे बढ़ रहे थे, इस दौरान चार बदमाशों ने रोककर गाली गलौज शुरु कर दी, राजेश चौधरी व धर्मेन्द्र ने विरोध किया और आगे की ओर चल दिए, तभी चारों ने पीछा करते हुए घेरकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, हमले में दोनों के सिर व हाथ में गंभीर चोटें आई, हमले में घायल दोनों डाक्टर किसी तरह मोटर साइकल स्टार्ट करते पनागर के शासकीय अस्पताल तक पहुंचे, जिन्हे देख अस्पताल के डाक्टर व अन्य स्टाफ आ गया और दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया, मेडिकल अस्पताल में दोनों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है, हमले की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में तेज होती जा रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, फिर मिले 28 पाजिटिव

जबलपुर में शराब दुकान बंद कराने महिलाओं ने बारिश में किया प्रदर्शन

जबलपुर में युवती की गोली मारकर हत्या, कार में मिली लाश, फर्जी पत्रकार गैंग के सदस्य की तलाश

जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही पंचायत समन्वयक अधिकारी ने फेंके रिश्वत के रुपए, निर्माण कार्यो के बिल पास करने ले रहा था 15 हजार रुपए

एमपी में जबलपुर में लेफ्टिनेंट कर्नल के घर से सोने के हीरे जडि़त आभूषण, पिस्टल, कारतूस चोरी, आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply