बेंगलुरू. कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवीण नेट्टारू की मंगलवार को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई. प्रवीण भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव थे. प्रवीण ने 29 जून को राजस्थान में मारे गए कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में पोस्ट की थी. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है. अब तक 10 लोगों को अरेस्ट किया है. हत्या के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुत्तूर में प्रदर्शन किया, जो देर रात तक चलता रहा. आज भी दक्षिण कन्नड़ बंद बुलाया है. जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने पार्टी नेता की हत्या पर दुख जाहिर किया है.
पुलिस के मुताबिक, दक्षिण कन्नड़ के बेल्लारे इलाके में प्रवीण की पोल्ट्री की दुकान है. मंगलवार को जब प्रवीण दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी बाइक पर कुछ लोग आए और उनका रास्ता रोक लिया. उन्होंने कुल्हाड़ी से प्रवीण पर हमला कर दिया. वे गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते वक्त ही उनकी मौत हो गई. उनका शव पैतृक गांव बेल्लारे लाया गया. इस दौरान हजारों लोग मौजूद थे.
प्रवीण ने पोस्ट में लिखा था- क्या कन्हैया की हत्या पर विपक्षी कुछ बोलेंगे
बीजेपी नेता प्रवीण नेट्टारू ने 29 जून को उदयपुर में हुई कन्हैयालाल की हत्या का विरोध करते हुए फेसबुक पोस्ट की थी. उन्होंने लिखा था कि राष्ट्रवादी विचारधारा का सपोर्ट करने के लिए एक टेलर की गला काटकर हत्या कर दी गई और इसका वीडियो भी बनाया गया. इसके बाद पीएम मोदी को भी टारगेट किया गया है. यह घटना ऐसे राज्य में हुई है, जहां कांग्रेस सरकार है. प्रवीण ने विपक्षियों पर सवाल करते हुए लिखा कि क्या अब इस मामले में कोई कुछ बोलेगा?
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-देश के अधिकांश राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, कर्नाटक में स्कूलों में अवकाश की घोषणा
कर्नाटक की सिनी शेट्टी बनीं फेमिना मिस इंडिया, राजस्थान की रूबल शेखावत रहीं फर्स्ट रनरअप
कर्नाटक के नारियल कारोबारी ने जबलपुर के व्यापारी के लाखों रुपए हड़पे..!
कर्नाटक सरकार का बड़ा ऐलान: निगम के सफाई कर्मियों को किया जाएगा नियमित, मिलेंगी सुविधाएं
कर्नाटक में कांग्रेस सीएम फेस घोषित नहीं करेगी, विस चुनाव सामूहिक प्रयासों से लड़ने का फैसला
Leave a Reply