पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में बंटी और बबली की जोड़ी ने डिलीवरी देने आए युवक को अपना शिकार बना लिया, दोनों ने एप्पल का आईफोन मंगाया, फिर यह कहते हुए वापस कर दिया अभी नहीं लेना है. डिलीवरी वापस लेकर आफिस में जमा करा दिया, दो दिन बाद जब उक्त बाक्स को खोला गया तो उसमें मोबाइल फोन की जगह साबुन की टिकिया निकली. खमरिया पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार बड़ा पत्थर रांझी निवासी प्रियांशु आनंद ई-कार्ट में वेंडर ग्रेव में टीम लीडर मोहित तिवारी के अंतर्गत नौकरी ज्वाइन की थी, 6 जुलाई को प्रियांशु 47 हजार 28 रुपए का एक आईफोन डिलेवरी करने के लिए दिया गया, जब वह डिलेवरी देने के लिए प्रियदर्शनी कालोनी डुमना रोड में फेथ फीडल स्कूल के पास पहुंचा और कस्टमर को कॉल किया तो कुछ देर रुकने के लिए कहा गया, जिसपर प्रियांशु दूसरी डिलेवरी देने चला गया, कुछ देर बाद फिर फोन किया गया है, पहले प्रियदर्शनी कालोनी बुलाया, इसके बाद फेड फीडर स्कूल के पास बुलाया, प्रियांशु इधर से उधर चक्कर ही लगाता रहा, कु छ देर बाद स्कूल के पास एक युवक आया और उसने दस हजार रुपए देते हुए कहा कि बाकी रुपया अपनी बहन के मोबाइल से ऑन लाइन करुगां, इस तरह से प्रियांशु को अपने झांसे में फंसाते हुए मोबाइल लेकर चला गया, कुछ देर बाद एक युवती को लेकर आया और प्रियांशु से यह कहते हुए दस हजार रुपए वापस लेकर मोबाइल का डिब्बा पकड़ा दिया कि उसने दो मोबाइल फोन मंगाए थे, एक ही दिया जा रहा है, उसे दोनों मोबाइल फोन चाहिए. प्रियांशु भी बाक्स लेकर वापस आफिस आ गया और मोबाइल फोन जमा कर दिया, कुछ दिन बाद जब आफिस में बाक्स को खोला गया तो उसमें से मोबाइल फोन की जगह साबुन की टिकिया निकली. साबुन की टिकिया मिलने की खबर से घबरा गया. इस तरह की धोखाधड़ी की शिकायत प्रियांशु ने थाना पहुंचकर की, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में शराबखोरी के विवाद पर युवक की पत्थर पटककर नृशंस हत्या..!
Leave a Reply