जबलपुर में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे पर हमला, वाहनों में तोडफ़ोड, बरगी रोड टोल नाका पर घटना

जबलपुर में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे पर हमला, वाहनों में तोडफ़ोड, बरगी रोड टोल नाका पर घटना

प्रेषित समय :19:55:39 PM / Tue, Jul 26th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बहोरीपार टोलनाका बरगी रोड पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल व उनके दोस्तों के साथ नाका के कर्मचारियों ने मारपीट कर वाहनों में तोडफ़ोड़ कर दी, हमले में सभी युवकों के शरीर पर चोटें आई है. घटना की खबर मिलने के बाद भी बरगी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे हमलावर मौके से भाग निकले. अब पुलिस ने टोल कर्मचारियों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

बताया गया है कि केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र प्रबलसिंह पटेल उम्र 23 वर्ष अपने दोस्त दुर्गेश पटेल, शोभित राय, सौरभ चंदोरिया, रवि रजक, अखिलेश यादव सहित अन्य दोस्तों के साथ मैकल रिसोर्ट बरगी खाना खाने गए थे, खाना खाने के बाद रात 2.50 बजे के लगभग अलग अलग कार में सभी दोस्त सैनिक सोसायटी गुप्तेश्वर घर के लिए रवाना हो गए, जब वे बहोरीपार टोल नाका पर पहुंचे, नाका कर्मियों ने गाडिय़ों को रोककर गाली गलौज करना शुरु कर दिया, प्रबल सिंह ने गाली बकने से मना किया तो कर्मचारियों ने कार में तोडफ़ोड़ करते हुए लाठियों से हमला कर दिया, हमले में प्रबल व उनके दोस्त अखिलेश व दुर्गेश पटेल के शरीर पर चोटें आई, अचानक किए गए हमले से टोलनाका पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई थी, हमले के नाका में कार्यरत कर्मचारी मौके से भाग निकले, घालय प्रबलसिंह ने घटना की सूचना पुलिस थाना तक पहुंचाई लेकिन बरगी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची जिससे हमलावर भागने में सफल रहे. खबर तो यह भी रही कि बरगी थानाप्रभारी का फोन भी नहीं लग रहा था, सरकारी फोन की काल को भी डायवर्ट करके रखा हुआ था.  नाका कर्मियों द्वारा की गई मारपीट व तोडफ़ोड़ से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं युवकों के शरीर पर भी चोटें आई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आदिवासियों को मिली 54 एकड़ जमीन तहसील, पटवारियों ने मिलकर बेच दी, जबलपुर ईओडब्ल्यू ने 8 के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण

जबलपुर में शराबखोरी के विवाद पर युवक की पत्थर पटककर नृशंस हत्या..!

जबलपुर में तबादला होने के बाद भी पुलिस लाइन में जमें पुलिस कर्मी, बंदियों को पेशी पर ले जाने होता है खेल

जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी का एक और कारनामा, परीक्षा दिए बिना ही पास हो गए स्टूडेंट..!

जबलपुर में बाईक सवार दो डाक्टरों पर प्राणघातक हमला, घायल हालत में मोटर साइकल सवार चलाते हुए अस्पताल पहुंचे

जबलपुर के तिलवारा घाट में उतराता मिला प्रेमिका को गोली मारने वाले फर्जी पत्रकार बादल पटैल का शव

जबलपुर में तेज होती जा रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, फिर मिले 28 पाजिटिव

Leave a Reply