आदिवासियों को मिली 54 एकड़ जमीन तहसील, पटवारियों ने मिलकर बेच दी, जबलपुर ईओडब्ल्यू ने 8 के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण

आदिवासियों को मिली 54 एकड़ जमीन तहसील, पटवारियों ने मिलकर बेच दी, जबलपुर ईओडब्ल्यू ने 8 के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण

प्रेषित समय :17:30:51 PM / Tue, Jul 26th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के कटनी स्थित ग्राम करौंदी कुठिया, महगवां व गढ़ौहा में आदिवासियों को मिली 54 एकड़ शासकीय जमीन को मामूली रकम पर खरीदकर फर्जी तरीके से नामांतरण कर बेच दी. इस मामले की जांच के बाद जबलपुर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने तहसीलदारों व पटवारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

इस संबंध में ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने बताया कि आदिवासियों को ग्राम करौंदी कुठिया, महगवां व गढ़ौहा ने करीब 54 एकड़ भूमि दी गई थी, जिसे रमेश सिंह ने तहसील बरही में पदस्थ तत्कालीन तहसीलदारों एवं पटवारियों की मिलीभगत से मामूली रकम देकर वर्ष 2008 में क्रय किया गया. तहसीलदार एस के गर्ग, आरपी अग्रवाल तथा आरबी द्विवेदी द्वारा अभिलेखों की जांच किये बगैर शासकीय पट्टे की भूमि में बगैर कलेक्टर की सक्षम अनुमति लिये नामांतरण पारित किया गया है . पटवारी नत्थूलाल रावत, संतोष दुबे  जूनियर, संतोष दुबे सीनियर एवं सुखदेव सिंह भवेदी द्वारा अभिलेखों में पूर्व वर्षों का अभिलेख रोस्टर न कर उक्त खसरे की भूमि में भूमिधारकों को भूमिस्वामी दर्ज किया गया है . तहसीलदारों एवं पटवारियों के द्वारा भूमियों का नामांतरण भी दर्ज करा दिया गया, इस प्रकार तहसीलदार एवं पटवारी के द्वारा षड्यंत्र पूर्वक एवं छलपूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार कर शासकीय भूमि का क्रय-विक्रय कर अनावेदक को अवैध लाभ पहुंचाने एवं स्वयं लाभान्वित होने की नियत से पद का दुरूपयोग कर कम दामों पर विधि विरूद्ध तरीके से विक्रय कराकर नामांतरण कर करोड़ों रुपए लाभ अर्जित कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाई. इस माले में रमेशसिंह प्रतिनिधि टॉप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, तहसीलदार एसके गर्ग, आरपी अग्रवाल, आरबी द्विवेदी, पटवारी नत्थूलाल रावत, संतोष दुबे जूनियर, संतोष दुबे सीनियर, सुखदेवसिंह भवेदी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी, भादवि, एवं 7  सी भ्रनि संशोधन अधिनियम 2018 के अंतर्गत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया .

इन पर दर्ज किया गया है प्रकरण-
-रमेश सिंह पिता हरिसिंह निवासी सरला नगर मैहर जिला सतना प्रतिनिधि टॉप ग्रेन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड
-एसके गर्ग तत्कालीन तहसीलदार बरही,
-जीपी अग्रवाल तत्कालीन तहसीलदार बरही,
-आरपी द्विवेदी तत्कालीन तहसीलदार बरही,
-नत्थूलाल रावत तत्कालीन पटवारी ग्राम करौंदी खुर्द
-संतोष दुबे जूनियर तत्कालीन पटवारी ग्राम गढ़ौहा
-संतोष दुबे सीनियर तत्कालीन पटवारी ग्राम गढ़ौहा
-सुखदेवसिंह भवेदी तत्कालीन पटवारी ग्राम महगवां

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में तबादला होने के बाद भी पुलिस लाइन में जमें पुलिस कर्मी, बंदियों को पेशी पर ले जाने होता है खेल

जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी का एक और कारनामा, परीक्षा दिए बिना ही पास हो गए स्टूडेंट..!

जबलपुर में बाईक सवार दो डाक्टरों पर प्राणघातक हमला, घायल हालत में मोटर साइकल सवार चलाते हुए अस्पताल पहुंचे

जबलपुर के तिलवारा घाट में उतराता मिला प्रेमिका को गोली मारने वाले फर्जी पत्रकार बादल पटैल का शव

जबलपुर में तेज होती जा रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, फिर मिले 28 पाजिटिव

जबलपुर में शराब दुकान बंद कराने महिलाओं ने बारिश में किया प्रदर्शन

Leave a Reply