पलपल संवाददाता, सागर. मध्यप्रदेश के सागर स्थित जैन पब्लिक स्कूल में एक ही सिरिंज से 40 बच्चों को कोरोना से बचाव का टीका लगा दिया गया, इस मामले को लेकर अभिभावकों ने जब हंगामा किया तो टीकाकरण करने वाले नर्सिंग के छात्र ने कहा कि उसे एक ही सिरिंज देकर कहा गया था कि इसी से सभी बच्चों को वैक्सीन लगना है, इस मामले में कलेक्टर दीपक आर्य ने जिला टीकाकरण अधिकारी डाक्टर एसआर रोशन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
बताया गया है कि जैन पब्लिक स्कूल में टीकाकरण शिविर के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपने कर्मचारियों के स्थान पर नर्सिंग के थर्ड ईयर के स्टूडेंट जितेन्द्र की ड्यूटी लगाई थी, जिसने एक के बाद एक 40 बच्चों को एक ही सिरिंज से वैक्सीन लगा दी, इस बीच 9वीं कक्षा में अध्ययनरत बच्ची जब वैक्सीन लगवाने पहुंची तो उसके पिता ने देखा कि एक ही सिरिंज से वैक्सीन लगाई जा रही है तो उन्होने विरोध किया, जिसपर नर्सिंग छात्र ने कहा कि एक ही सिरिंज दी गई है, इस दौरान अन्य अभिभावक भी पहुंच गए, जिन्होने हंगामा करना शुरु कर दिया, यह खबर स्वास्थ्य अधिकारियों से लेकर कलेक्टर तक पहुंची तो आनन फानन में कार्यवाही की गई, स्वास्थ्य विभाग ने जितेन्द्र अहिरवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, वहीं भोपाल से मामले की जांच के लिए राज्य स्तरीय तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है. दूसरी ओर जिला टीकाकरण अधिकारी एसआर रोशन का कहना था कि टीमों को वैक्सीन के हिसाब से ही सिरिंज दी गई थी हो सकता है कि छात्र ने गिरा दी हो, यदि ऐसा था तो उसने फोन करके सूचित करना चाहिए था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सागर में ईओडब्ल्यू के नए कार्यालय भवन का शुभारम्भ
ओएनजीसी के हेलिकॉप्टर की अरब सागर में इमरजेंसी लैंडिंग, 6 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
आचार्य श्री विद्यासागर की बायोपिक 'अन्तर्यात्री महापुरुष - द वॉकिंग गॉड' का ट्रेलर व म्यूजिक लॉन्च
सागर स्टेशन में पदस्थ टीसी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दिव्यांग महिला से दुष्कर्म का है आरोप
Leave a Reply