पलपल संवाददाता, जबलपुर/सागर. एमपी के सागर में 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए रीजनल कमिश्रर पीएम सतीष कुमार की याचिका माननीय विशेष न्यायालय ने खारिज कर दी है. पीएफ कमिश्रर सतीष कुमार को जबलपुर सागर की ईओडब्ल्यू की टीम ने पकड़ा था.
सागर में रीजनल कमिश्रर सतीष कुमार को जबलपुर-सागर की ईओडब्ल्यू की टीम ने उस वक्त पकड़ा था जब वे बीआर एडं कंपनी के संचालक अनिरुद्ध पिम्पलापुरे को फर्म पर कार्यवाही करने का दबाव बनाकर 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, अनिरुद्ध ने ईओडब्ल्यू एसपी देवेन्द्रसिंह राजपूत से शिकायत की, इसके बाद पहली किश्त पांच लाख रुपए लेकर पीएफ कमिश्रर सतीष को सागर स्थित उनके घर पहुंचकर दी, तभी ईओडब्ल्यू की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा था, जिन्हे दूसरे दिन माननीय विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सागर में पेश किया गया, जहां से उन्हे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था, आज आरोपी पीएफ कमिश्रर सतीष कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई के उपरांत माननीय न्यायालय ने आरोपी सतीष कुमार की जमानत याचिका निरस्त कर दी है, शासन की ओर से पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी सागर अनिल कटारे द्वारा की गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रीजनल पीएफ कमिश्रर को भेजा गया जेल, 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते जबलपुर-सागर ईओडब्ल्यू की टीम ने पकड़ा
सागर के शिक्षक से ट्रेन में मोबाइल फोन छीनकर भागा चोर, पकडऩे पीछे दौड़े तो ट्रेन की चपेट में आए, मौत
सागर-मकरोनिया थर्ड रेल लाइन कार्य का सीआरएस ने 130 किमी की स्पीड से किया इंस्पेक्शन
Leave a Reply