जबलपुर/सागर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के सागर स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा कर रही एक दिव्यांग महिला से स्टेशन पर पदस्थ टिकट कलेक्टर (टीसी) ने टिकट नहीं मिलने पर अपने क्वार्टर में ले गया और उसके साथ दुराचार किया. महिला की शिकायत पर सागर जीआरपी ने आरोपी टीसी राजूलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया है.
जीआरपी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार अहिरवार के मुताबिक दुष्कर्म का मामला कैंट थाने में दर्ज हुआ था. वहां से जीआरपी डायरी भेजी गई. गौरतलब है कि रविवार को एक दिव्यांग महिला अपने पति के साथ थाने पहुंची थी, जिसने टीसी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था.
जानकारी के मुताबिक महिला अपने पति के साथ गुना से सागर के लिए निकले थे. महिला दिव्यांग होने के कारण पति ने उसे ट्रेन में बिठा दिया और टिकट लेने चला गया. इसके बाद ट्रेन छूट जाने के कारण महिला के पास टिकट नहीं थी. ट्रेन जैसे ही सागर स्टेशन पर पहुंची तो महिला उतरकर प्लेटफॉर्म से बाहर की तरफ जाने लगी. इसी दौरान आरोपी टीसी राजूलाल मीणा ने प्लेटफॉर्म के एग्जिट गेट पर महिला को रोक लिया.
जब्त कर लिया महिला का आधार कार्ड
महिला ने अपनी सारी बात बताई. साथ ही ञ्जष्ट राजूलाल को अपना दिव्यांगता का प्रमाण पत्र और आधार कार्ड भी दिखाया. इसके बाद ञ्जष्ट राजूलाल ने महिला का प्रमाणपत्र और आधार कार्ड अपने पास रखकर महिला को धमकी दी कि ये दोनों मेरे पास जब्त हो गए हैं. साथ ही महिला को कहा कि तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद टीसी राजूलाल दिव्यांग महिला से बोला कि तुम्हें साहब के पास चलना होगा. राजूलाल दिव्यांग महिला को धमकाकर अपने क्वार्टर ले गया. यहां आरोपी टीसी ने महिला के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद रात करीब 9 बजे महिला को छोड़ दिया. महिला रात में अपने घर पहुंची और पति को पूरी बात बताई.
पति के साथ थाने पहुंचकर दर्ज की शिकायत
इसके बाद महिला ने अपने पति के साथ कैंट थाने पहुंचकर आरोपी टीसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस पूरे मामले में जांच अधिकारी शशि दुबे ने बताया पीडि़ता गुना से सागर के लिए निकली थी. जो ट्रेन छूटने के कारण से टिकट नहीं ले पाई थी. उसका पति वहीं स्टेशन पर छूट गया था और ट्रेन में बैठकर सागर आ गई थी. महिला सागर स्टेशन पर उतरी, आरोपी ने महिला से टिकट पूछा और कहा कि जुर्माना लगेगा और साहब बुला रहे हैं. वहां चलना पड़ेगा. वह अपने घर पर ले गया और पीडि़ता के साथ जबरदस्ती गलत काम किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दुनिया में इतिहास बनाने जा रहा है भारतीय रेलवे, समुद्र के बीच 80 KMPH की रफ्तार से चलायेगा ट्रेन
सीबीआई ने रेलवे अधिकारी को ठेका दिलाने के नाम पर रिश्वत लेते पकड़़ा, दो साथी भी गिरफ्तार
रेलवे ने किये नियम सख्त, ज्यादा सामान लेकर यात्रा की तो देना होगा 6 गुना ज्यादा जुर्माना
रेलवे ने लागू किए नये नियम: तय सीमा से अधिक लगेज ले जाने पर देना होगा अतिरिक्त शुल्क
WCR के 25 केवी एसी ट्रैक्शन सिस्टम बीना सोलर प्लांट को मिला अंतरराष्ट्रीय सस्टेनेबल रेलवे अवॉर्ड
Leave a Reply