प्रदीप द्विवेदी. गुजरात के आक्रामक नेता वडगाम के विधायक जिग्नेश मेवाणी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि- गुजरात में जहरीली शराब पीने से अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन खुद को संवेदनशील बताने वाली राज्य की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री इन पीड़ित परिवारों को मिलने का अभी तक समय नहीं निकाल पाए है!
https://twitter.com/i/status/1552593257552482304
याद रहे, गुजरात मॉडल के दम पर भले ही पूरे देश में अच्छे दिनों की सियासी ठगी कर ली गई हो, लेकिन सच्चाई यही है कि गुजरात पहले से ही समृद्ध है, बस, मोदी टीम ने सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदल कर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रख देने जैसे काम जरूर कर डाले हैं?
यही वजह है कि जब भी कोई अंतरराष्ट्रीय नेता गुजरात आता है तो असली गुजरात मॉडल पर्दे के पीछे छिपा दिया जाता है!
जिग्नेश मेवाणी ने ऐसे ही विकास पर व्यंग्यबाण चलाते हुए ट्वीट किया है- आपको टोल टैक्स देना है, हेलमेट और लाइसेंस ना होने पर चालान भी देना है,
बदले में रोड़ पर गड्ढे और ढेर सारा पानी लेना है?
इसी विकास की तो भाजपा ने बात की थी!
लेकिन.... आपने विकास का कुछ और मतलब निकाला तो इसमें सरकार का क्या दोष?
थोड़ी देर की बरसात में अहमदाबाद शहर का ये हाल है....
https://twitter.com/i/status/1552328514237775877
जिग्नेश मेवाणी ने इससे पहले भी ट्वीट किया था- गुजरात के मुख्यमंत्री मेरे मतक्षेत्र वडगाम में पधारे हैं, स्वाभाविक है वे गुजरात के वाइब्रेंट होने के बड़े दावे करेंगे, लेकिन आज आजादी के 75 साल बाद भी हमारे हजूरपुरा गांव में रोड नही बना है, मैंने अनेक बार पत्र लिख कर यह रोड बनाने की मांग की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई!
इसी साल गुजरात में विधानसभा चुनाव हैं, देखना दिलचस्प होगा कि- क्या इस बार भी सियासी प्रबंधन के दम पर मोदीजी की काठ की हांडी जलने से बच जाएगी?
https://twitter.com/i/status/1539800081305505793
गुजरात में कई धमाकेदार मुद्दे हैं, बड़ा सवाल यह है कि- इन पर काम कौन करे?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1533487019585810437
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात में लम्पी वायरस का कहर, एक हजार मवेशियों की मौत, 40 हजार पशु संक्रमित
दिग्विजय ने व्यंग्यबाण चलाए.... सबसे अधिक नक़ली नोट कहां से जप्त हुए? गुजरात से!
आईएमडी की चेतावनी : महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान समेत 12 से अधिक राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
Leave a Reply